महाशक्ति क्रिकेट प्रतियोगिता
इलाहाबाद विजेता आधिवक्ता उप विजेता मुन्शी
आयोजन स्थल लूकरगंज मैदान
आयोजक महाशक्ति
सहयोग अधिवक्ता व मुन्शी गण
महाशक्ति क्रिकेट प्रतियोगिता हर वर्ष की भाति वर्ष 2005 मे भी आयोजित की गयी। इस प्रतियोयिता मे एक मैत्री व सद्भभावना मैच खेला जाता है जिसमे इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अधिवक्ता तथा उनके कर्मचारियो (मुन्शियो) के बीच खेला जाता है जिसमे न कोई साहब होता है न कोई मुन्शी। इस मैच का आयोजन उच्च न्यायालय के शीतावकाश अर्थात दिसम्बर माह मे होता है।
Share:
4 comments:
प्रमेन्द्र जी, हिन्दी ब्लॉग जगत् में आपका हार्दिक स्वागत् है। उम्मीद है आप नियमित तौर पर लेखन करते रहेंगे।
हिन्दी चिट्ठाकारिता में स्वागत! नियमित लिखते रहिये!
हिन्दी चिट्ठाकारिता में स्वागत! नियमित लिखते रहिये!
जैसी आपकी आज्ञा, बस कृपा दृष्टि बनाऐ रखियेगा
Post a Comment