ब्‍लाग मांडरेशन मे, कमेन्‍ट लिंक को मत खोले



मै शुरुआत से ही टिप्‍पणी के माडरेशन का विरोधी रहा हूँ किन्तु विगत कुछ माह से मेरे ब्लॉग के कुछ लेख पर जमकर टिप्पणी की वर्षा हो रही है। जो निहायत ही अश्लील टाइप की है, मुझे लगता है कि यह स्पैम जैसी प्रथा का शिकार है।
कुछ दिन पूर्व ही पता चला कि महाशक्ति समूह पर पर वायरस अटैक हुआ है, फायरफॉक्स से खोलने पर यह वायरस का संदेश देता है और कंप्यूटर के लिये हानिकारक बताता है।

मेरे ब्लॉग के कुछ ऐसे लेख है जिस पर लगा तार ऐसी टिप्पणी आ रही है -
इस कारण मुझे अपने ब्लॉग टिप्पणी को माडरेशन में रखना पड़ा रहा है, आपसे निवेदन है कि कि किसी भी प्रकार की टिप्पणी के लिंक को खोलने का प्रयास मत करो। मै इसे हटाने का प्रयास कर रहा हूँ। धन्यवाद


Share:

5 टिप्‍पणियां:

Unknown ने कहा…

तत्काल अपने ब्लोग का टेम्पलेट बदलें, शायद इससे आपकी समस्या का समाधान हो जाये।

Pramendra Pratap Singh ने कहा…

कुछ दिनो से मैने महाशक्ति पर तो मैने ब्‍लागर का टेम्‍पलेट का उपयोग किया हुआ है, वाकी पर भी चेंज करता हूँ।

ePandit ने कहा…

कोई बात नहीं जी, आप समस्या से निपटें हम इंतजार करते हैं।

अजय कुमार झा ने कहा…

आपने अच्छा किया जो सबको आगाह कर दिया , जल्दी से निपट कर आईये

बेनामी ने कहा…

मेरे साथ भी ऐसा हो चुका है। संभवत: यह एक स्वचलित सी प्रक्रिया हो सकती है। मैंने इसका इलाज़ किया था कि जिस निश्चित पोस्ट पर बार बार ऐसा होता देखा उस पर किसी भी नई टिप्पणी का विकल्प बंद कर दिया।
आप भी ऐसा ही कर सकते हैं और फिर भी जारी रहे तो बेनामी का विकल्प बंद कर दें, चाहे कुछ समय के लिए ही