क्‍या गांधी को राष्‍ट्रपिता का दर्जा दिया जाना उचित है?





सर्वप्रथम महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस की हार्दिक श्रद्धांजलि।



एक उद्देश्य लिये मैंने एक आरकुट के विभिन्न कम्‍युनिटियों में एक प्रश्न रखा कि "क्या गांधी को राष्ट्रपिता का दर्जा दिया जाना उचित है?"


इस प्रश्न को डालने के बाद जब 24 घण्टे पर जब इसका उत्तर जानने के लिए गया तो करीब 10 कम्युनिटी में मैंने इस प्रश्न को रखा था। कुल 92 लोगों ने मतदान में हिस्सा लिया। जिसमें 33 लोग महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता मानते है किन्तु 59 लोग महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता मानने से इनकार करते है। इसमें सभी प्रकार की कम्‍युनिटी को शामिल किया गया है। भगवान, हिन्दू, खेल, फिल्मी हस्ती, उत्तराखंड आदि थी।



चूकि सीमित समय में यह प्रश्न किया गया था और जल्दी ही परिणाम सामने भी ले आया गया इस कारण काफी लोगों की राय अभी बाकी होगी। पर बात निश्चित है कि आज की पीढ़ी खुले विचारों की है और वह किसी भी निर्णय पर खुली बहस चाहती है चाहे वह गांधी ही क्यों न हो।


Share: