प्रेरक प्रंसग - सच्ची उपासना गुरु नानक देव



 

एक बार गुरु नानक सुल्तानपुर पहुंचे। वहां उनके प्रति लोगों की श्रद्धा देख वहां के काजी को ईर्ष्या हुई। उसने सूबेदार दौलत खां के खूब कान भरे और शिकायत की कि "यह कोई पाखण्डी है, इसलिए आज तक नमाज पढ़ने कभी नहीं आया।''

सूबेदार ने नानकदेव को बुलावा भेजा किन्तु उन्होंने उस ओर ध्यान नहीं दिया। जब सिपाही दोबारा बुलाने आया, तो वे उसके पास गये। उन्हें देखते ही सूबेदार ने डांटते हुए पूछा, ´´पहली बार बुलाने पर क्यों नहीं आये?’’

´मैं खुदा का बंदा हूं, तुम्हारा नहीं' - नानक देव ने शान्ति पूर्वक उत्तर दिया।

´´अच्छा! तो तुम खुद को ´खुदा का बंदा' भी कहते हो मगर क्या तुम्हें यह मालूम है कि किसी व्यक्ति से मिलने पर पहले उसे सलाम किया जाता है?"

´´मैं खुदा के अलावा और किसी को सलाम नहीं करता।" ´´तब फिर खुदा के बन्दे! मेरे साथ नमाज पढ़ने चल" - क्रोधित सूबेदार बोला और नानक देव उसके साथ मस्जिद गये। सूबेदार और काजी तो नीचे बैठ कर नमाज पढ़ने लगे मगर गुरु नानक वैसे ही खड़े रहे। नमाज पढ़ते-पढ़ते काजी सोचने लगा कि आखिर उसने इस दम्भी (नानक देव) को झुका ही दिया जबकि सूबेदार का ध्यान घर की ओर लगा हुआ था। बात यह थी कि उस दिन अरब का एक व्यापारी बढ़िया घोड़े लेकर उसके पास आने वाला था। वह सोचने लगा कि शायद व्यापारी उसका इन्तजार करता होगा इसलिए नमाज जल्दी खत्म हो, तो वह घर जाकर सौदा तय करे।

नमाज खत्म होने पर वे दोनों जब उठ खड़े हुए, तो उन्होंने नानकदेव को चुपचाप खड़े पाया। सूबेदार को गुस्सा आया। बोला, ´´तुम सचमुच ढोंगी हो। खुदा का नाम लेते हो, मगर नमाज नहीं पढ़ते।´´नमाज पढ़ता भी तो किसके साथ’’ - नानक देव बोले, ´´क्या आप लोगों के साथ, जिनका ध्यान खुदा की तरफ था ही नहीं’’ अब आप ही सोचिए, क्या आपका ध्यान उस समय बढ़िया घोड़े खरीदने की तरफ था या नहीं? और ये काजीजी तो उस समय मन ही मन खुश हो रहे थे कि उन्होंने मुझे मस्जिद में लाकर बड़ा तीर मार लिया है। यह सुनते ही दोनों झेंप गए और गुरु नानक के चरणों पर गिरकर क्षमा मांगी।

शिक्षा - इस प्रेरक प्रसंग से यह शिक्षा मिलती है कि खुदा या भगवान किसी मस्जिद या मंदिर मे नही विराजते है वे विराजते है सच्चे भक्तों के हृदय में जैसे गुरु नानक के हृदय मे थे। सच्चे मन से एक बार लिया गया नाम भी भगवान एक बार में सुन लेते है तथा अनमने मन से 24x7 घंटे का भजन भी व्यर्थ है। जो भी काम करो मन लगाकर करो। ईश्वर सब मे खुश रहता है।

Guru Nanak Dev Ji Wallpapers HD

Guru Nanak Dev Ji Wallpapers HD

Guru Nanak Dev Ji Wallpapers HD

Guru Nanak Dev Ji Wallpapers HD

Guru Nanak Dev Ji Wallpapers HD

Guru Nanak Dev Ji Wallpapers HD

Guru Nanak Dev Ji Wallpapers HD




Share:

बजरंग बली हनुमान के मंदिरों का शहर प्रयागराज इलाहाबाद



 

जय बजरंग बली तोड दुश्‍मन की नली
जय बजरंग बली तोड दुश्‍मन की नली
आज हनुमान जयंती है, ये वही हनुमान जी है जिन्हें हम बजरंग बली के नाम से जानते है। प्रयागराज के बारे में विख्यात है कि जितने हनुमान मंदिर है उतने किसी देवी देवता के नहीं है। प्रयाग में जितने भी मंदिर में जाएं, कुछ अपवाद को छोड़कर आपको हर जगह हनुमान जी की मूर्ति अवश्य मिलेगी। ‘प्रयागराज के रक्षक’ के रूप में संकट मोचन के हर गली चौराहे पर एक न एक मन्दिर अवश्य मिल जायेगा। हनुमान मंदिरों के बारे में विख्यात है कि हनुमान जी का मंदिर सर्वाधिक प्रयागराज में ही है।
  1. हनुमान एक रूप अनेक, हनुमान जी के विभिन्न मंदिरों त्रिपोलिया में स्थित बाल स्वरूप में विराजमान है। हनुमान जी का यह स्वरूप अद्भुत एवं दुर्लभ है।
  2. दूसरा प्रमुख मन्दिर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के समीप स्थित है जिन्हें न्यायप्रिय हनुमान जी कहा जाता है।जहां पर वे विप्र रूप में स्थित है इस प्रतिमा की खास विशेषता यह है कि यह आशीर्वाद या अभय देने की मुद्रा में है, और यह मूर्ति संगमरमर की है जिसके कारण इस पर कभी सिन्दूर नही लगाया जाता है। ये हनुमान जी प्राय: लड्डूओं में ही खेलते है कारण भी है, प्राय: केस की जीत पर जीतने वाले के द्वारा लड्डूओ की बौछार की जाती है।
  3. सिविल लाइन्‍स स्थित हनुमंत निकेतन यहां पर हनुमान जी की सर्वांग स्वरूप प्रतिमा भगवान का जितेन्द्रिय रूप है, यहां की विशेषता यह है कि यहां मंगलवार और शनिवार को विशेष पूजा होती है और अपार भीड़ देखने को मिलती है। इस मंदिर में भीड़ देखना हो तो जग हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट निकलता है तब पूरा का पूरा जन समुदाय उमड़ पड़ता है। जैसे हाल में ही रिलीज किसी सुपर-डुपर हिट फिल्‍म का फर्स्‍ट शो का टिकट मिल रहा है।
  4. त्रिवेणी संगम के पास लेटे हुए बड़े हनुमान जी का सिद्ध मंदिर, कहते है कि एक व्यापारी इसे नाव से ले जा रहा था, पर नाव किले के पास डूब गई, और बाद में बाद्यंबरी बाबा ने अपनी साधना से मंदिर में मूर्ति को स्थापित किया। यह वही मंदिर है जहां पर प्रतिवर्ष तीनों पवित्र नदियां हनुमान जी को स्नान कराती है। हनुमान जी के इस मंदिर के विषय में मान्यता है कि मुगल शासकों ने इस मंदिर की मूर्ति को निकालने का प्रयास किया किन्तु यह निकलने के बजाय अन्दर की ओर जाती रही और इसी के साथ यह लेटे हुए हनुमान के रूप में विख्यात हो रहे है।
  5. एक अन्य मंदिर दारागंज रेलवे स्टेशन के नीचे छोटे हनुमान जी का है, जिसकी स्थापना शिवाजी महाराज के गुरु समर्थ गुरु रामदास ने किया था।
  6. रामबाग स्थित हनुमान मंदिर में दक्षिण मुखी प्रतिमा विद्यमान है कहते है कि पहले यह प्रतिमा ऊपर थी, बाद में एक दिन छत टूट कर नीचे आ गई पर खंडित नहीं हुई तब से नीचे ही स्‍थापित है।
  7. यह मेरी ओर से हनुमान जयंती पर इलाहाबाद के मंदिर के बारे में जानकारी थी, कई मंदिर और भी है पर वे मेरी जानकारी में नहीं है। अगर वाराणसी मंदिरों का शहर है तो प्रयाग हनुमान मंदिर का और आप सभी को हनुमान जयंती तथा दीपोत्सव पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।
हनुमान जी के 12 नाम, बनेंगे बिगड़े काम
इस कलयुग में हनुमान जी के 12 नाम मनुष्य के लिए अत्यंत लाभकारी हैं। हनुमान जी को कलयुग में सबसे प्रभावशाली और इस धरती पर विचरण करने वाले देवताओं में एक माना गया है। माना जाता है कि हनुमान जी चिरंजीवी हैं इन्हें कभी भी मृत्यु नहीं आई। त्रेता युग से लेकर कलयुग में भी यह ब्रह्मचर्य व्रत का पालन करके श्रीराम की भक्ति में लगे हुए हैं। इसका परिणाम यह है कि इनके मुख पर आज भी तेज रहता है जो कि इनकी भक्ति करने पर अहसास होता है। श्री राम के परम भक्त हनुमान जी को अपनी अगाध श्रद्धा के चलते उनसे अष्ट सिद्धि और नवनिधि का वरदान मिला। इन्हीं के चलते पवनपुत्र कलयुग में अपने उपासकों का कल्याण करते हैं। ऐसी मान्यता है कि इस युग में अगर भक्त सिर्फ हनुमान के बारह नामों का स्मरण और जाप करते रहें तो उनकी सारी तकलीफें, समस्याएं, व्याधियां दूर हो सकती हैं।
अंजनी पुत्र हनुमान को संकट मोचन भी कहा जाता है। जितना ही प्रभावशाली बजरंगबली हनुमान का नाम व स्वरूप है उतना ही प्रभावशाली इनके 12 नाम भी हैं। जिसके एक बार जाप करने से सभी संकटों से छुटकारा पाया जा सकता है। पवन पुत्र हनुमान श्री राम का नाम भजने के साथ-साथ अपने और श्रीराम के भक्तों पर कृपा करते हैं और उनकी मनोकामनाओं को पूरा करते हैं। हनुमान जी के बारह नाम का स्मरण करने से ना सिर्फ उम्र में वृद्धि होती है बल्कि समस्त सांसारिक सुखों की प्राप्ति भी होती है। बारह नामों का निरंतर जप करने वाले व्यक्ति की श्री हनुमान जी महाराज दसों दिशाओं एवं आकाश-पाताल से रक्षा करते हैं।

प्रस्तुत है केसरी नंदन बजरंग बली के 12 चमत्कारी और असरकारी नाम :
  1. हनुमान- जब देवराज इंद्र ने अपने वज्र से हनुमान जी की ठोड़ी पर प्रहार किया जिसके चलते वह टूट गई। ठोड़ी को संस्कृत मेंं हनु भी कहा जाता है। इस घटना के बाद से ही उनका नाम हनुमान रखा गया था। 
  2. अंजनी सुत- हनुमान जी की माता का नाम अंजनी था इसलिए उन्हें अंजनिसुत के नाम से बुलाया जाता है। अपनी माता के नाम से बुलाया जाना हनुमान को अत्यंत प्रिय है।
  3. वायुपुत्र- वायु के देवता पवन देव के वरदान से माता अंजनी ने गर्भ धारण किया और हनुमान को जन्म दिया इसलिए वे वायुपुत्र भी कहलाते हैं। 
  4. महाबल- श्री हनुमान महाबलशाली माने जाते हैं इस अपरिमित बल के चलते उन्हें महाबल कहा जाता है।
  5. रामेष्ट- श्री राम हनुमान के आराध्य है और वे उनके अति प्रिय भी हैं इसलिए वे रामेष्ट हैं।
  6. फाल्गुनसखा- महाभारत के परम वीर अर्जुन का एक नाम फाल्‍गुन है और वे हनुमान जी के परम मित्र हैं इसलिए उन्हें फाल्‍गुन सखा कहते हैं।
  7. पिंगाक्ष- बजरंग बली के नेत्रों का रंग भूरा है इसलिए उन्हें पिंगाक्ष भी कहते हैं।
  8. अमितविक्रम- ऐसा कोई जिसका कौशल अद्भुत हो और वो सदैव विजयी हो तो वो अमितविक्रम कहलाता है। 
  9. उदधिक्रमण- सीताजी की तलाश में हनुमान जी ने समुद्र को लांघ लिया था और उदधि समुद्र का पर्यायवाची है। तो समुद्र को लांघने वाला उदधिक्रमण कहलाता है यानी हनुमान।
  10. सीताशोकविनाशन- अशोक वाटिका में माता सीता को तलाश कर उनके शोक का नाश करने वाले हनुमान जी सीताशोकविनाशन कहलाते हैं। 
  11. लक्ष्मणप्राणदाता- लक्ष्मण जी की प्राण रक्षा के लिए संजीवनी बूटी की कामना करने पर हनुमान जी पूरा पर्वत उठा लाये थे और उनके प्राण दाता बने।
  12. दशग्रीवदर्पहा- रावण के घमंड को चूर करने वाले हनुमान जी ये नाम उनकी इसी विशेषता को व्यक्त करता है। 
बजरंग बली हनुमान नाम की अलौकिक महिमा
  • सुबह ब्रह्म मुहूर्त में सो कर उठते ही जिस अवस्था में भी हो बारह नामों को 11 बार लेने वाला व्यक्ति दीर्घायु होता है और नित्य नियम के समय नाम लेने से इष्ट की प्राप्ति होती है।
  • दोपहर में नाम लेने वाला व्यक्ति धनवान होता है। दोपहर संध्या के समय नाम लेने वाला व्यक्ति पारिवारिक सुखों से तृप्त होता है। 
  • रात्रि को सोते समय नाम लेने वाले व्यक्ति की शत्रु से जीत होती है।
  • उपरोक्त समय के अतिरिक्त इन बारह नामों का निरंतर जप करने वाले व्यक्ति की श्री हनुमान जी महाराज दसों दिशाओं एवं आकाश पाताल से रक्षा करते हैं।
बजरंग बली हनुमान के मंदिरों का शहर प्रयागराज इलाहाबाद


बजरंगबली हनुमान का आर्शीवाद
बजरंगबली हनुमान जी के चित्र
Hanuman Hd Wallpaper, Lord Hanuman Wallpapers

Hanuman Ji HD wallpapers to download for free

" श्री " Hanuman Images | HanuMan Wallpapers

Hanuman wallpaper, HD photos, pics & Mahabali Images download

Download free Shree Hanuman Ji wallpaper

FREE Download Shree Hanuman Wallpapers
Download Free HD Wallpapers of Shree Hanuman
Hanuman photo
Best Jay hanumanji images
Hanuman photos


Hanuman Image 
Lord Hanuman HD Wallpapers
Hanuman Pictures 

Lord Hanuman Images 
Lord Hanuman Photos & HD Hanuman Images Free Download
God hanuman Images

Lord Hanuman Photos & HD Hanuman Images Free Download
Lord Hanuman Photos & HD Hanuman Images Free Download
Lord hanuman 
Hanuman Wallpaper HD
Lord hanuman
Hanuman Wallpaper HD
HD wallpaper of Lord Hanuman

Hanuman God


HD wallpaper of Lord Hanuman
HD wallpaper of Lord Hanuman
Hanuman photos 
HD wallpaper of Lord Hanuman
HD wallpaper of Lord Hanuman

Hanuman photos

Hanuman Images 

Hanuman Images in hd
Hanuman Images in hd
Hanuman Images
Hanuman Images


    Share: