जूनियर ब्‍लागर एसोशिएशन के सम्‍बन्‍ध में



बहुत दुख होता है जब कोई हराम की रोटी पर मुंह मारने चले आते है, अब यह फितरत कही जाये अथवा आदत से मजबूर, अब एक बंधु जूनियर ब्‍लागर एसोसिएशन के सम्बन्ध अपना राग अलाप रहे है। हम जूनियर ब्‍लागर एसोसिएशन का गठन उद्देश्य को लेकर कर रहे है और हम अपने उद्देश्यों से नही भटकेगे और न ही भटकने देंगे। किसी के द्वारा यह भ्रांति फैलाई जा रही है कि जूनियर ब्‍लागर एसोसिएशन टॉप-40 ब्लॉगरों के खिलाफ मोर्चा है तो यह मुगालते में है, यह उनकी अपनी गल्प सोच है।
हम किसी भी चाहे वह बड़ा हो या छोटा, नया हो या पुराना किसी से भी हमारा बैर नही है अपितु जो भी किसी भी ब्‍लागर के साथ अन्याय करेगा, उसके खिलाफ हम हर स्तर पर विरोध करे। कोई भी ब्‍लागर हो वह कम कम मेरे लिए अथवा किसी के लिये भी उतना ही आत्‍मीय है जितना की परिवार का सदस्य। हम अन्याय के लिए खड़े हुए है न कि अन्याय करने के लिये, और मै इस बात की पूरी दमदारी से कहता हूँ हममें से भी कोई गलत काम करेगा तो उसको भी नही छोड़ा जायेगा।
वरिष्‍ठो (उम्र और चिट्ठाकारी दोनो में) से ही तो हम है और उनके मार्गदर्शन मे हम बहुत कुछ सीखते आये है, यहॉं हम उन तथाकथित वरिष्‍ठो के मानमर्दन की बात की जा रहे है जो चिट्ठकारी के नाम पर ब्‍लागरों को परेशान करते है और चिट्ठाकारी को गलत दिशा मे ले जा रहे है। हमारा उद्देश्‍य नाम के वरिष्‍ठो से जो हिन्‍दी चिट्ठाकारी का नाश करने पर उतारू है, कोई भी ब्‍लागर चाहे वह टॉप 40 का हो या हिन्‍दी चिट्ठाकारी का अन्तिमवा सदस्‍य सभी हमारे लिये सम्‍माननीय है।
नोट - जूनियर ब्‍लागर एसोशिएशन के सम्‍बन्‍ध मे किसी प्रकार की आधिकारिक धोषणा सिर्फ महाशक्ति(स्‍वयं), नीशू जी और मिथलेश जी द्वारा ही उनके अपने ब्‍लाग पर जारी की जायेगी, यह इसलिये कि अनावश्‍यक लोग की अफवाह से बचा जा सके। जूनियर ब्‍लागर एसोशिएशन के गठन, भूमिका और नीति निर्माण के सम्‍बन्‍ध नीशू जी 15 को इलाहाबाद मे आ रहे है, जहाँ इस विषय पर विशेष चर्चा होगी।


जय हिन्‍द
शेष फिर ....


Share: