अंग्रेजो के जमाने के देशभक्त अधिवक्ता






उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश बार काउसिल उत्तर प्रदेश के प्रथम मतदाता 95 वर्ष के श्री वीरेन्द्र कुमार सिंह चौधरी "दद्दा" को वोट दिलवाने का सौभाग्य मुझे प्राप्‍त हुआ। दद्दा दादा का एक अधिवक्ता के रूप में पंजीयन सन् 1941 का है, कुछ मेरे दोस्‍त कहते है कि ये तो अंग्रेजों के जमाने के वकील है। सच मे दद्दा को जीवन राष्ट्र को ही सम्‍पर्पित रहा है, हर समय उनके मन में आज भी देश के लिये कुछ करने की ही रहती है। दद्दा ने अपने 25 मतो का पूरा उपयोग किया। दद्दा उत्तर प्रदेश सरकार के महाधिवक्ता भी रहे है।

कल दद्दा को कुछ शारीरिक तकलीफ के कारण दद्दा डाक्टर के डी त्रिपाठी को दिखाकर गये थे आज कुछ आराम है वो पापा जी को फोन कर के कह रहे थे कि डाक्टर साहब से पूछ लीजिए कि आज आराम है कहे तो कल दो मुकदमे लगे है। वो भी देख लिये जाये... 95 साल की उम्र में भी काम के प्रति‍ निष्ठा विरले और महान लोगों में ही होती है। ऐसे है दद्दा जी।

मतदान करते समय फोटो खींचना, गलत था किन्तु कुछ गलतिया इतनी खूबसूरत और जरूरी होती है जिन्हें हम करने को मजबूर होते है।


Share:

रामचरितमानस के 10 चमत्कारी दोहे जो करे मनोकामना पूरी



रामचरितमानस के 10 चमत्कारी दोहे, जो हर तरह की मनोकामना पूरी करते हैं. इच्छा के अनुसार कोई मंत्र लेकर एक माला जपें तथा एक माला का हवन करें। जाप करने के पहले श्री हनुमान चालीसा का पाठ कर लेना शुभ रहेगा। जब तक कार्य पूरा न हो, तब तक एक माला (तुलसी की) नित्य जपें। यदि सम्पुट में इनका प्रयोग करें तो शीघ्र तथा निश्चित कार्यसिद्धि होगी। साथ में एक दिन सुंदरकांड अवश्य करें।

रामचरितमानस के 10 चमत्कारी दोहे जो करे मनोकामना पूरी
  • अनजान स्थान पर भय के लिए मंत्र पढ़कर रक्षा रेखा खींचे- '
    मामभिरक्षय रघुकुल नायक। धृतवर चाप रुचिर कर सायक।।'
  • आजीविका प्राप्ति या वृद्धि हेतु-
    'बिस्व भरन पोषन कर जोई। ताकर नाम भरत अस होई।।'
  • भगवान राम की शरण प्राप्ति हेतु-
    'सुनि प्रभु वचन हरष हनुमाना। सरनागत बच्छल भगवाना।।'
  • भय व संशय निवृ‍‍त्ति के लिए-
    'रामकथा सुन्दर कर तारी। संशय बिहग उड़व निहारी।।'
  • मनोकामना पूर्ति एवं सर्व बाधा निवारण हेतु-
    'कवन सो काज कठिन जग माही। जो नहीं होइ तात तुम पाहीं।।'
  • रोग तथा उपद्रवों की शांति हेतु-
    'दैहिक दैविक भौतिक तापा। राम राज नहिं काहुहिं ब्यापा।।'
  • विद्या प्राप्ति के लिए-
    'गुरु गृह गए पढ़न रघुराई। अल्पकाल विद्या सब आई।।'
  • विपत्ति नाश के लिए-
    'राजीव नयन धरें धनु सायक। भगत बिपति भंजन सुखदायक।।'
  • शत्रु नाश के लिए-
    'बयरू न कर काहू सन कोई। रामप्रताप विषमता खोई।।'
  • संपत्ति प्राप्ति के लिए-
    'जे सकाम नर सुनहिं जे गावहिं। सुख संपत्ति नानाविधि पावहिं।।'


Share:

स्पीक एशिया: भारत से सिंगापुर तक फर्जीवाड़ा



सिंगापुर में पंजीकृत कंपनी स्पीक एशिया ऑनलाइन के बारे में वहां की सरकार का कहना है कि यह कंपनी नियमों का पालन नहीं कर रही है.

स्टार न्यूज़ की तफ्तीश में पता चला है कि यह कंपनी सिंगापुर में भी फर्जीवाड़ा कर रही है.

ग़ौरतलब है कि स्पीक एशिय़ा नामक अब तक लाखों लोगों को चुना लगाने में जुटी हुई है.

सिंगापुर सरकार के मुताबिक स्पीक एशिया ऑनलाइन ने ना तो सही समय पर अपनी कंपनी की सालाना बैठक कराई है और ना ही सही समय पर अपने अकाउंट्स ऑडिट कराए हैं.

इसी वजह से सिंगापुर सरकार ने स्पीक एशिया को नॉन-कंप्लायंस का सर्टिफिकेट दिया है यानि सिंगापुर सरकार ने आगाह कर दिया है कि निवेशक ऐसी कंपनियों से बचकर रहे जो नियमों का उल्लंघन करती हैं.

सिंगापुर के कानून के हिसाब से किसी भी पब्लिक लिमिटेड कंपनी को हर चार महीने में और प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को छह महीने में अपने अकाउंट्स का लेखा-जोखा देना पड़ता है लेकिन स्पीक एशिया ने आखिरी बार पिछले साल मई में अपने अकाउंट्स की रिपोर्ट दी थी.

स्टार न्यूज पहले ही खुलासा कर चुका है कि कैसे स्पीक एशिया देश में फर्जीवाड़ा कर रही है.

स्पीक एशिया के स्कीम के मुताबिक आप एक साल के लिए 11 हजार रूपए देकर 52 हज़ार रुपए कमाने का लालच देती है. कंपनी का ये भी दावा है कि भारती एयरटेल, नेस्ले, बाटा और आईसीआईसीआई बैंक जैसे कंपनिया उसकी क्लाइंट हैं लेकिन जब स्टार न्यूज ने पड़ताल की तो इन सभी कंपनियों ने ये साफ कर दिया कि वो स्पीक एशिया से कोई सर्वे नहीं करातीं.


Share: