चेहरे के दाग-धब्बे हटाने के रामबाण नुस्खे



चेहरे से दाग धब्बे मिटाने के लिए
  • चेहरे पर दाग धब्बे ललाट, आँखों से कुछ नीचे, नाक पर छोटे-छोटे, फैले हुए गहरे रंग के होते हैं। आंखों के आसपास की त्वचा बहुत कोमल होती है और इसमें चर्बी के सूक्ष्म कण होते हैं । यदि ये कण स्वस्थ रहते हैं तो काले धब्बे नहीं पड़ते। आँखों के आसपास की चर्बी कम होने से रक्त संचार सही नहीं हो पाता, इस दुर्बलता से आँखों के आसपास कालापन और धब्बे हो जाते हैं।
  • चेहरे पर झाइयां पड़ने पर भोजन में लोह (लोहा), कैल्शियम और विटामिन्स, प्रोटीन, हरी सब्जियां फल आदि प्रचुर मात्रा में लें और धूप से बचें। धूप में अधिक समय रहने से दाग धब्बे हो जाते हैं। धूप में रहने से मेलेनिन अधिक मात्रा में पैदा होता है, जिससे त्वचा काली हो जाती है।
  • मानसिक तनाव इसका सबसे बड़ा कारण है। आँखें गड्ढों में बैठती जाती हैं और त्वचा काली होती जाती है, झाइयां सर और चेहरे पर आ जाती है, इसलिए तनाव से बचें। विटामिन सी अधिक लें।
  • चाय के गर्म पानी से चेहरे के धब्बों, आँखों के पास की कालिमा को धोएं और बादाम रोगन की मालिश करें। इससे लाभ होता है।
  • सोयाबीन 12 घंटे भिगोएं, इसे पीसकर चेहरे पर एक दिन छोड़कर एक दिन लेप करें और आधे घंटे बाद गर्म पानी से धोएं। प्याज का रस एक चम्मच और मुल्तानी मिट्टी एक चम्मच और एक चम्मच शहद, इन सबको मिलाकर चेहरे पर लगाएं। आधे घंटे बाद गर्म पानी से धोएं। चेहरे के दाग धब्बे दूर हो जायेंगे।


घरेलू टिप्स में छिपे हैं चेहरे के दाग धब्बे को हटाने के नुस्खे
चेहरे से दाग धब्बे मिटाना खुद आप ही के बस की बात है और काफी आसान भी है, आजमाइए कुछ छोटे-छोटे टिप्स और कुछ दिनों में फर्क देखिये-
  • टमाटर की लुगदी को चेहरे पर लगाकर लगभग बीस मिनट बाद धो देने से मुंहासे व अन्य धब्बे दूर होते है।
  • बालों से रूसी दूर करने और उन्हें चमकदार बनाने के लिए एक नींबू का रस बालों में मांग बनाकर लगाएं और दस मिनट बाद धो दें।
  • रात में सोने से पहले नाभि में तीन बूँद जैतून का तेल डालें तो सर्दियों में होंठ नहीं फटते और सामान्य त्वचा भी स्वस्थ होती है।
  • रोज़ रात में सोने से पहले आँखों में एक-एक बूँद गुलाब जल डालने से आंखें स्वस्थ और सुंदर बनी रहती हैं।
  • एक गिलास पानी में एक चाय का चम्मच शहद मिलाकर प्रतिदिन बिना मुंह धोए पीने से पेट साफ होता है और चेहरे पर निखार आता है।
  • तैलीय त्वचा से मुक्ति के लिए एक बड़ा चम्मच बेसन, एक छोटा चम्मच गुलाब जल और चुटकी भर हल्दी में आधा नींबू मिलाकर बनाए गए लेप को चेहरे पर बीस मिनट तक लगाएं और सादे पानी से धो दें।
  • चाय के पानी में चुकंदर का रस मिलाकर होंठों पर लगाने से इसका रंग गुलाबी होता है और वे फटता नहीं।
  • 10 लीटर पानी में दो बड़े चम्मच गुलाबजल मिलाकर नहाने से त्वचा स्वस्थ और सुंदर बनती है।
  • एक गिलास गुनगुने पानी में आधा नींबू और दो चम्मच शहद मिलाकर रोज सुबह खाली पेट पीने से पेट ठीक रहता है, रक्त शुद्ध होता है और चेहरे पर निखार आता है।
  • टमाटर के रस को मट्ठे में मिलाकर लगाने से धूप में जली हुई त्वचा को आराम मिलता है और वह जल्दी स्वस्थ हो जाती है।
  • पिसी हुई दो बड़े चम्मच मसूर की दाल में चुटकी भर हल्दी और दस बूँद नींबू मिलाकर दूध में बनाया गया उबटन चेहरे पर लगाने से मुंहासे और उसके दाग दूर होते हैं।
  • एक बाल्टी पानी में चुटकी भर पिसी हुई फिटकरी मिलाकर नहाएं तो त्वचा से पसीने की गंध दूर रहती है।
  • रोज़ दोपहर में खाने के साथ एक गाजर सलाद की तरह कच्ची खाने से आँखों के चारों और पड़े काले निशान दूर हो जाते हैं।
  • कच्चे आलू को पीसकर चेहरे पर दस मिनट तक लगाएं और फिर सादे पानी से धो दें। इससे हर प्रकार के दाग धब्बे और झाई दूर हो कर त्वचा पर निखार आता है।
  • टमाटर के गूदे में मट्ठा मिलाकर लगाने से धूप से जली हुई त्वचा को आराम मिलता है और वह जल्दी स्वस्थ हो जाती है।
  • एक गिलास पानी में दो चम्मच चाय डालकर अच्छी तरह उबालें और छानकर ठंडा होने के बाद फ्रिज में रखें। धूप में बाहर निकलने पहले चेहरे और हाथों पैरों में यह पानी लगा लेने से त्वचा झुलसेगी नहीं।
  • गेंदा और गुलाब की पंखुड़ियां व नीम की पत्तियों को एक कटोरी पानी में उबालकर चेहरे पर लगाने से मुंहासे दूर होते हैं।
  • प्रतिदिन एक बाल्टी पानी (10 लीटर) में दो बड़े चम्मच गुलाबजल मिलाकर नहाने से त्वचा स्वस्थ व सुंदर होती है।
  • नारियल के तेल में नींबू का रस मिलाकर सिर में लगाएं और एक घंटे बाद धो दें। इससे सिर की खुश्की को आराम मिलता है।
  • तुलसी के पत्तों का रस निकाल कर उसमें बराबर मात्रा में नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाने से झाई दूर होती है।
  • दो चम्मच सोयाबीन का आटा, एक बड़ा चम्मच दही व शहद मिलाकर बनाए गए लेप को चेहरे पर लगाने से झुर्रियां कम होती हैं।
  • प्रतिदिन नाखूनों पर जैतून के तेल की हल्की मालिश करने से नाखूनों का टूटना रुक जाता है।
  • आँखों के काले घेरों से छुटकारा पाने के लिए मिल्क पाउडर में नींबू का रस मिलाकर आंखों के चारों ओर हल्की मालिश करें।
  • कमल की पत्तियों को पीस कर झुलसी त्वचा पर लगाने से त्वचा की जलन दूर होती है और झुलसने का निशान भी चला जाता है।
  • उड़द की छिलके वाली दाल को उबालकर उसके पानी से बाल धोने पर वे सुंदर और आकर्षक दिखाई देते
  • एक-एक चम्मच ग्लिसरीन, गुलाबजल और नींबू का रस मिलाकर हाथों से मलें और सूख जाने पर धो दें। इससे सख्त हाथ मुलायम हो जाएंगे।
  • उंगलियों पर ज़रा सा बादाम या जैतून का तेल लेकर नियमित रूप से भौंहों और बरौनियों पर लगाने से वे घनी और चमकदार बन जाती हैं।
  • बालों में चमक लाने के लिए 1 प्याला पानी में 3 बड़े चम्मच सफेद सिरका मिलाकर लगाएं और 15 मिनट बाद धो दें।
  • आँखों के पास गहरे घेरे और सूजन के लिए खीरे के पतले टुकड़ों को आँखों पर रखकर बीस मिनट आराम करें, फिर चेहरा धो दें।
  • मुहासों से मुक्ति पाने के लिये चुटकी भर कपूर में पुदीने और तुलसी की पत्तियों का रस मिलाकर प्रभावित स्थान पर लगाएं।
  • कोमल हाथों के लिये जैतून के तेल से हाथों की मालिश करें, फिर इन्हें दो से पाँच मिनट तक नमक मिले पानी में भिगोकर रखें।
  • सुंदर चेहरे के लिये बादाम, गुलाब के फूल, चिरौंजी और पिसा जायफल रात को दूध में भिगोए और सुबह पीसकर मुंह पर लगाएं।
  • नारियल को कसकर निकाले गए ताज़े दूध को चेहरे पर लगाने से त्वचा स्वस्थ व आकर्षक बनती है।
  • बराबर मात्रा में गाजर और खीरे का एक गिलास रस नियमित रूप से लेने पर बाल, नाखून और त्वचा स्वस्थ रहते हैं।
  • कच्चे दूध में रुई का फाहा भिगोकर चेहरा साफ करने से कील मुँहासे और झाई दूर होकर त्वचा स्वस्थ बनती है।
  • हल्दी और चंदन का चूर्ण दूध में भिगोकर चेहरे पर लगाने से थकी और मुरझाई त्वचा स्वस्थ होती है।
  • तरबूज के रस को चेहरे पर लगाएं और सूख जाने पर धो दें। इससे दाग धब्बे दूर होते हैं तथा त्वचा साफ़ होकर निखर जाती है।
  • मसूर की दाल और दूध के उबटन में घी मिलाकर शरीर पर लगाने से त्वचा नर्म और चमकदार बन जाती है।
  • छह चम्मच पेट्रोलियम जेली, दो चम्मच ग्लिसरीन और दो चम्मच नींबू के रस को मिलाकर फ्रिज में एक जार में रख दें। सप्ताह में दो बार हाथ पैर में इसकी मालिश करने से रूखी त्वचा को आराम मिलता है।
  • मेथी की पत्तियों का लेप बनाकर चेहरे पर लगाने से कील मुँहासे और झाई दूर हो जाते हैं।
  • त्वचा का रूखापन दूर करने के लिये जैतून का तेल, दूध और शहद बराबर मात्रा में मिलाकर चेहरे पर लगाएँ और 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो दे।
  • चेहरे, हाथों और पैरों पर थोड़ा सा एरंड तेल (कैस्टर ऑयल) लगा कर हल्की मालिश करने से झुर्रियां दूर होती हैं।
  • सूखी हल्दी की गाँठ को नींबू के रस में मिलाकर लगाने से फेस के दाग धब्बे तेजी से मिटने लगते हैं।
  • ड्राई स्किन के दाग धब्बे मिटाने के लिए दूध में चंदन की लकड़ी घिसकर लगाएं।
  • ऑयली स्किन के दाग धब्बे मिटाने के लिए चंदन का पाउडर रोज वॉटर (गुलाब जल) में मिलाकर लगाएं। यह नुस्खा विशेष रूप से हॉट सीजन में लाभकारी है।
  • चोट के निशान पर लाल चंदन हर रोज पानी में घिसकर लगाएं 20 दिन में फर्क नजर आने लगेगा।
  • टोमेटो में नींबू की दस बारह ड्रॉप मिलाएँ इस मिश्रण को चेहरे पर लगाने से दाग धब्बे दूर होते हैं।
  • अक्सर पेट की गड़बड़ी से चेहरे पर दाग धब्बे नजर आते हैं। अत: दिन में कम से कम तीन बार नींबू पानी पिएँ, कुछ ही हफ्तों में चेहरा चमकने लगेगा।
  • चेहरे के काले दागों को मिटाने के लिए टमाटर के रस में रुई भिगोकर दागों पर मलें। काले धब्बे साफ हो जाएंगे।
  • रोजाना सुबह एक गिलास टमाटर के रस में नमक, जीरा, काली मिर्च मिलाकर पीएं। चेहरे पर नारियल पानी लगाएं।
  • आलू उबालकर छिलके छील लें और इसके छिलकों को चेहरे पर रगड़ें, मुहासे ठीक हो जाएंगे।
  • जायफल को घिसकर दस पिसी काली मिर्च व थोड़े कच्चे दूध में मिलाकर पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं। दो घंटे बाद चेहरा धो लें।
  • त्वचा पर जहां कभी चकते हो उन पर नींबू का टुकड़ा रगड़े। नींबू में फिटकरी भरकर रगड़े। इससे चकत्ते हल्के पड़ जाएंगे और त्वचा में निखार आएगा।
  • नींबू के छिलके गर्दन पर रगड़ने से गर्दन का कालापन दूर होता है।
  • संतरे के छिलकों को सुखाकर पीस लें। इसमें नारियल का तेल व थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा कोमल बन जाती है।
  • संतरे के छिलके व नींबू छिलके को बारीक पीसकर दूध में मिलाकर चेहरे पर लगाने से निखार आ जाता है।
  • मसूर की दाल और बरगद के पेड़ की नर्म पत्तियां पीसकर लेप करें अथवा दालचीनी पीसकर दूध की मलाई के साथ लगाएं।
मुंहासे व दाग धब्बे का इलाज हल्दी से
मुहासा एक ऐसा नाम जिसे कोई नहीं सुनना चाहता, परन्तु ये तो हमारी त्वचा से जुड़ा हुआ नाम है। अब ऐसे में बहुत से लोग इसे दूर करने के लिए क्या-क्या नहीं करते। बहुत कुछ करने के बाद मुंहासे पूरी तरह से ठीक तो नहीं हो पाते और अगर ठीक हो भी जाए तो दाग धब्बे छोड़ जाते हैं। इसके लिए सबसे पहले तो मैं आपको बता दूँ की जिसकी त्वचा तैलीय होती है, ज्यादातर उन्हें ही मुंहासे होते हैं। तो त्वचा की सफाई का विशेष ध्यान रखना बहुत जरूरी है। दूसरा साबुन की जगह बेसन से ही अपने चेहरे को साफ करना चाहिये। हल्दी को तो आप जानते हैं हर घर में सब्जी बनाने में इस्तेमाल होती है। क्या आपको पता है कि ये आपके खून को भी साफ करती है। अगर आप रोज रात को हल्दी वाला दूध पीते हैं तो आपका खून साफ होता है और साथ मैं आपका रंग भी निखारता है।
सबसे पहले हल्दी को थोडा सा भून के ठंडा कर लें फिर उसमें शहद मिला लें। इतना शहद मिलाने से एक पेस्ट सा बन जाए अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा लें और आधे घंटे बाद हल्के गर्म पानी में थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर उससे चेहरे को साफ कर लें। साबुन की जगह बेसन का इस्तेमाल करें। ऐसा आप रोज करें थोड़े ही दिनों में आपको अपने चेहरे में फर्क दिखने लगेगा। आपके चेहरे पर एक निखार भी आने लगेगा और दाग धब्बे बिल्कुल गायब हो जायेंगे। हाँ कुछ लोगों को एक बार मुंहासे थोड़े से निकलने लगेंगे सभी को नहीं निकलते फिर बाद मैं बिलकुल साफ़ हो जायेंगे पर घबराएं नहीं ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जिस गर्मी की वजह से मुंहासे निकल रहे थे वो गर्मी बाहर निकल जाती है और थोड़े दिन में फिर मुहासे बिलकुल ठीक हो जाते हैं।

सब्जियों और मसालों से चेहरे से दाग धब्बे मिटाने के लिए
  • टमाटर
    • नित्य प्रातः टमाटर के रस का एक गिलास नमक, जीरा, काली मिर्च डालकर पियें और चेहरे पर नारियल का पानी लगाये।
    • चेहरे पर काले दागों को मिटाने के लिए टमाटर के रस में रुई या गाज भिगोकर दागों पर लगायें।
  • आलू
    • आलू उबालकर इसे छीलकर उसके छिलके को चेहरे पर रगड़े, इससे मुंहासे ठीक हो जाते हैं तथा उनके दाग मिट जाते हैं।
    • आलू का रस और नींबू का रस समान मात्रा में लेकर चेहरे पर लगाकर, आधे घंटे के बाद धोने से चेहरे के दाग धब्बे, झाइयां दूर हो जाती हैं।
  • जायफल
    • जायफल को कच्चे दूध में पीसकर उसमें दस काली मिर्च मिलाकर, पीसकर चेहरे पर लेप करें। दो घंटे बाद चेहरा धो लें, इससे मुहासे तथा काले धब्बे ठीक हो जायेंगे।
    • जायफल को बारीक पीसकर महीन कपड़े से छान लें। इसमें गाय के कच्चे दूध को मिलाकर गाढा मिश्रण तैयार कर दिन में चार बार लगाने से दाग धब्बे, मुंहासे दूर हो जाते हैं।


Share:

TOP 101 Shree Ram Status in Hindi



ना पैसा लगता हैं, ना ख़र्चा लगता हैं,
राम-राम बोलिये बड़ा अच्छा लगता हैं
जय श्रीराम

TOP 40 Sri Ram Status in Hindi


हमारी ताकत का अंदाजा हमारे जोर से नही
दुश्मन के शोर से पता चलता है !
बोलो सियावर रामचंद्र की जय…🙏



दिल पर भगवा प्रेम छाया हैं, राम राज फिर आया हैं,
देख ताक़त हिन्दू की पूरा संसार घबराया हैं..!!



राम हमारे गौरव के प्रतिमान हैं,
राम हमारे भारत की पहचान हैं..!!



मोर की खूबसूरती पंख से होती हैं, उसी तरह,
हमारी खूबसूरती श्रीराम के भगवा रंग से होती हैं..!!



ज़िन्दगी की सलवटों को एक ओर मौका देंगे सुलझ जाने का,
आ गया हैं वक़्त जय सिया राम गुनगुनाने का..!!



बेशक पहन लो हमारे जैसे कपड़ें और ज़ेवर,
पर कहा से लाओगे राम भक्तों वाले तेवर..!!



मुसलमान भी दवा बेचते वक्त कहता हैं,
रामबाण इलाज हैं अल्लाबाण नही, ऐसी महिमा हैं राम नाम की..!!



अनपढ़ लोगो की वजह से ही हमारी मातृभाषा बची हुई हैं साहब,
वरना पढ़े हुए कुछ लोग तो राम राम बोलने में भी शरमाते हैं..!!



हकूमत दूसरों के दम पर तो कोई भी कर ले ,
जो अपने दम पर छा जाए, वो राम भक्त है..!!



हाथ में तलवार है, वाणी में भी धार है,
फिर भी शांत रहते हैं, क्योंकि श्रीराम के संस्कार हैं..!!



अन्य के लिए जो रक्त बहाये
मातृभूमि का जो देशभक्त कहलाये
गर्जन से शत्रु का तख़्त हिलाये
असुरो से पृथ्वी को विरक्त कराये
वही असली राम भक्त कहलाये
जय श्री राम..!!
हमने तो मौत को भी कह रखा है,
जब तक हमारे प्रभु श्रीराम का मंदिर नहीं बन जाता,
हमारे आसपास भी ना भटके वरना दौड़ा दौड़ा कर मारेंगे…😏😎
जय श्रीराम…🙏


हम पर ऊँगली ☝ सोच समझ कर उठाना,
हम राम भक्त है मारते नहीं, मार डालते हे…😏😎
🙏**जय श्री राम**🙏


हुकूमत दूसरों के दम पर तो कोई भी कर ले,
जो अपने दम पर छा जाए, वो हम राम भक्त है..!!
🙏_जय श्री राम_🙏


सुप्रीम कोर्ट कहती है कि 👉 राम भक्तों को आरक्षण की जरूरत नही है,
एक बात बताता हूँ मैं की, आरक्षण की क्या…
हम राम भक्तों को सुप्रीम कोर्ट की भी जरूरत नहीं है ।😏😎


🕉श्री राम जय राम जय जय राम,🕉
🕉हरे राम हरे राम हरे राम,🕉
हनुमान जी की तरह जपते जाओ,
अपनी सारी बाधाएं दूर करते जाओ,
JAI SHREE RAM 🙏


राम भक्त को जंजीरों में कैद करने का सपना 👁 मत देख,
क्युंकि हम वो आदमखोर शेर 🦁 हैं,
जिसका भी शिकार करतें हैं,
उसका जिस्म तो क्या रूह भी दम तोड़ देती हैं…😎


वो तुम्हे ब्राह्मण, बनिया, गुर्जर, हरिजन, राजपूत और जाट में बांटेंगे,
लेकिन तुम सर पर भगवा धारण कर हिंदुस्तान मे अड़े रहना…
जय श्रीराम🙏


संगमरमर ✨✨ की तू बात न कर 👉 मुझसे,
मैं अगर चाहूँ तो एहसास-ऐ-मोहब्बत💖 लिख दूँ…
ताजमहल भी झूख जाएगा👉 चूमने के लिए,
में जो एक पथ्थर ⬜ पे राम नाम लिख दूँ…🙏
जय श्री राम…🙏🙏


राम जी की ज्योति ✨ से नूर मील है,
सबके दिलों ❤ को शूरुर मिलता है,
जो भी जाम है राम जी के द्वार,🙏
कुछ ना कुछ जरुर मिल गया है…🙏
“जय श्रीराम”🙏


शोक ऊँचे है ☝ रुतबा ऊँचा ☝ है,
राम भक्तों के आगे ये ज़माना झुकता है 👇
जय श्री राम…🙏


चिंगारियों 💥 को हवा देकर,
हम दामन नहीं जलाते🔥
हमारे मजबूत इरादे ही,
जिहादियों में आग 🔥 लगा देते हैं😎
🙏जय_श्री_राम🙏



जिसके मन में श्रीराम है,
भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है,🙏
उनके चरणों 👣 में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण है.🙏
🙏जय श्री राम…🙏


कोई अपने आप को बादशाह समझता है, तो कोई एक्का…
अरे ! जाकर बोल दो 👉 उस बादशाह ♣️ और एक्के ♠️ से कि,
रामभक्त की एंट्री हो गई है…😎🙂
🙏***जय श्री राम***🙏


🚩गली-गली में ऐलान 📣 होना चाहिए,🚩
🚩हर मंदिर में राम होना चाहिए !🚩
🙏जय श्रीराम🙏


चलता रहा हुँ अग्निपथ 🔥 पर चलता चला जाऊँगा,
श्रीराम का भक्त हुँ झुकना मैने सीखा नहीं…😏😎
🙏जय_श्री_राम🙏


देख तज के पाप रावण,
राम तेरे मन में हैं, राम मेरे मन में है,
मन से रावण जो निकाले,
राम उसके मन में है…
🙏जय श्री राम🙏


जिनके मन में श्री राम हैं; भाग्य में उसके वैकुंठ धाम है; उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया; संसार में उसका कल्याण है।
सुबह-सुबह लो राम का नाम, पुरे होंगे बिगड़े अधूरे काम


शतरंज की चाल का डर उन्हें होता है,
जो सियासत करते है
हम तो अयोध्या के राजा #श्रीराम के भक्त है
जय श्री राम


कलम की धार तेज कर स्याही खून की बना दो…
हर एक हिन्दू के अन्दर भगवाँ को जगा दो – “जय श्री राम”


श्री रघुवीर भक्त हितकारी, सुनी लीजै प्रभु अरज हमारी,
निशि दिन ध्यान धरे कोई, ता सम भक्त और नहीं होई !
Jay Shree Ram


यारो फना होने की इजाजत ली नहीं जाती,
ये श्रीराम की मोहब्बत है, पूछ के की नहीं जाती – जय श्रीराम


सारा ब्रह्मांड झुकता है जिसकी शरण में,
मेरा प्रणाम है उस श्री राम की चरणों में…!!


जो पहले से ही श्री राम के रंग में रंग चुका है,
उसे रंग लगाओ या फिर गुलाल लगाओ,
खुशबू सिर्फ श्री राम के रंग की ही आएगी…!!


जब लत लग जाए राम नाम की, फिर दुनिया मेरे किस काम की..!!


देख तज के पाप रावण,
राम तेरे मन में हैं,
राम मेरे मन में है,
मन से रावण जो निकाले,
राम उसके मन में है जय श्री राम


काश मैं ऐसी शायरी लिखूँ श्रीराम तेरी याद में,
तेरी तस्वीर दिखाई दे हर अल्फ़ाज़ में…
जय श्री राम…


क्रोध को जिसने जीता हैं, जिनकी भार्या सीता है
जो भरत, शत्रुध्न, लक्ष्मण के हैं भ्राता
जिनके चरणों में हैं हनुमंत लला
वो पुरुषोतम राम है
ऐसे मर्यादा पुरुषोत्तम राम को कोटि-कोटि प्रणाम है


चिंगारियों को हवा देकर,हम दामन नहीं जलाते
हमारे मजबूत इरादे ही,जिहादियों में आग लगा देते हैं..!!


पार न लगोगे श्रीराम के बिना राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना..!!



शोक उचे है रुतबा ऊँचा है ,राम भक्तों के आगे ये ज़माना झुकता है..!!


एक ही चौखट पर सर झुके तो सुकून मिलता है,
भटक जाते हैं वो जिनके हजारों भगवान होते हैं..!!


अपने Status में Attitude का ज़ोर है ,
तभी तो चारों तरफ राम भक्त के नाम का शोर है..!!


हकूमत दूसरों के दम पर तो कोई भी कर ले,
जो अपने दम पर छा जाए, वो हम राम भक्त है..!!


कलम की धार तेज कर स्याही खुन की बना दो
हर एक हिन्दू के अन्दर भगवा को जगा दो..!!


हम हिन्दू हैं, हिन्दुत्व की बात करेंगे,
एक बार क्या, सौ बार जय श्री राम कहेंगे..!!


राम न जाने हिन्दू क्या
राम न जाने मुस्लिम
राम तो सुनते उन भक्तों की –
जिनके कर्मों में धर्म हैं
जिनकी वाणी में सत्य हैं
जिनके कथन से कोई दिल ना दुखे
जिसके जीवन में पाप ना बसे
जो सदमार्ग पर चलता है
राम तो बस उसी में मिलता हैं


चप्पा चप्पा भर जाएगा श्रीराम के दीवानों से ,
सारा देश गूंज उठेगा श्रीराम के जयकारों से..!!


चीर के बहा दो लहू दुश्मन के सीने का
यही तो अंदाज है हिन्दुओं के जीने का..!!


राम नाम का फल हैं मीठा,कोई चख के देख ले,
खुल जाते है भाग, कोई जय श्री राम पुकार के देख ले..!!



कर से कर को जोड़कर, श्रीराम को करूँ प्रणाम
हर पल श्रीराम का ध्यान धर, सफल होवें सब काम..!!


हम पर उँगली सोच समझ कर उठाना,
हम राम भक्त हे मारते नहीं, मार डालते हे..!!


निकली है सज धज के राम जी की सवारी,
लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी,
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी..!!


दुनिया वालो ने तो बहुत कोशिश की हमें रुलाने की
मगर श्री राम ने जिम्मेदारी उठा राखी है हमें हँसाने की..!!


धन्य हो श्रीराम तुम्हारी, एक कोडी नही खजाने मे,
फिर भी तीनों लोक अपने हृदय मे बसा कर, आप रहे वीराने मे..!!


खुद पर रख विश्वास और प्रभु श्री राम पर आस्था
संकट कैसा भी हो प्रभु श्री राम जरूर दिखाएंगे रास्ता..!!


राम जी आपके जीवन में प्रकाश लायें,
राम जी आपके जीवन को सुन्दर बनायें,
त्याग कर अज्ञान का अंधकार,
आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश लायें..!!


उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण है, जय श्री राम..!!


हे मेरे प्रभु श्रीराम
ना लोगों से भरी बस्ती चाहिए, ना ऊँची हस्ती चाहिए,
मुझे तो हे प्रभु आपके, दिवानेपन की मस्ती चाहिए..!!


ना हम केसरिया रंग छोड़ सकते है,
ना हम जीना का ढंग छोड़ सकते है,
राम भक्त है हम ना Attitude छोड़ सकते है
ना ही हिंदुत्व छोड़ सकते है..!!


ना पैसा लगता हैं, ना ख़र्चा लगता हैं राम-राम बोलिये, बड़ा अच्छा लगता हैं..!!


श्री राम का वंशज हूँ गीता ही मेरी गाथा है
छाती ठोक के कहता हूँ भारत ही मेरी माता है..!!


अयोध्या के वासी राम,रघुकुल के कहलाये राम,
पुरुषों में है उत्तम राम, सदा जपों हरी राम का नाम..!!


कमजोर हिन्दू ही दुश्मनों के आगे शीश झुकाता है,
वीर हिन्दू तो जय श्रीराम का नारा लगा कर अपना दम दिखाता है..!!


सुखद सुंदर एवम सफल जीवन की तरफ श्री राम आपका मार्गदर्शन करे..!!


राम नाम का महत्तव न जाने,वो अज्ञानी अभागा हैं ,
जिसके दिल में राम बसा, वो सुखद जीवन पाता हैं..!!


राम को जीवन का परम सत्य मान,
जीवन पथ पर आगे बढ़ते चलो,
प्रभु राम रहेंगे सदा आपके साथ,
भाग्य में सफलता का प्रभु देंगे यश मान !
#JaiShreeRam


राम आपके जीवन में प्रकाश लायें,
राम आपके जीवन को सुंदर बनायें,
तेज कर अज्ञान का अंधकार,
आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश आये


राम भक्त को जंजीरों में कैद करने का सपना मत देख,
क्युंकि हम वो आदमखोर शेर हैं, जिसका भी शिकार करतें हैं,
उसका जिस्म तो क्या रूह भी दम तोड़ देती हैं
Jai Shree Ram


बेशक पहन लो हमारे जैसे कपड़ें 👔 और ज़ेवर💍,
पर कहां से लाओगे 🚩 रामभक्तों वाले तेवर…😎
जय श्री राम…🙏


राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है,
ऐसे रघुनंदन 🚩 को, हमारा प्रणाम है,
आपको और आपके परिवार को
श्री रामनवमी की शुभकामनाएं🙏
🙏🙏 जय_श्री_राम🙏🙏


हे मेरे प्रभु 🙏 श्रीराम…
ना लोगों से भरी बस्ती चाहिए…
ना ऊँची ☝ हस्ती चाहिए…
मुझे तो हे 🙏 प्रभु आपके
दिवानेपन💖 की मस्ती चाहिए…🙏


सुखद सुंदर एवम् सफल जीवन की ओर
श्रीराम आपका मार्गदर्शन करे…🙏
आपको एवं आपके परिवार को,
श्रीराम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं…🙏


अरे कब खुलेगी तुम्हारी 👀 आंख हिंदुओ,
🚩 जय श्रीराम बोलने में डर 🙁 कैसा,
दहेज मांग सकते हो लेकिन,😏
अपने भगवान का घर नही ~ 🙏जय श्रीराम


काश मैं ऐसी शायरी लिखूँ श्रीराम तेरी👉 याद में,
तेरी तस्वीर दिखाई दे हर अल्फ़ाज़ में…
जय श्री राम…🙏🙏


कलम 🖌 की धार तेज कर स्याही 🔴 खून की बना दो…
हर एक हिन्दू के अन्दर 🚩 भगवाँ को जगा दो – “जय श्री राम”🙏


गरज ⚡उठे गगन🌩 सारा,
समुद्र 🌊 छोड़ें अपना किनारा,
हिल जाए जहान 🌎सारा,
जब गूंजे 🙏 जय श्रीराम का नारा…
श्री रामचंद्र की जय…🙏🙏


वीरों की दहाड़ ⚡ होगी
हिन्दुओं 🚩 की ललकार ✨ होगी,
आ रहा है वक्त जब फिर ☝
हिन्दुओं की भरमार होगी..!!!🚩
🙏जय श्रीराम🙏


🚩मंगल भवन अमंगल हारी,🚩
🚩धुर्वे दशरथ अचर बिहारी,🚩
🙏राम, सिया राम, सिया राम जय जय राम🙏


प्रेम गीत गए 🚩 राम नाम का,
लाल 🔴 रंग है तन में,
क्या धन क्या मोह उसके लिये,
श्रीराम बसे जिसके मन में… 🙏
🙏 🙏 Jai Shree Ram🙏 🙏


असली रामभक्त –
अन्य के लिए जो 👉 रक्त बहाये,
मातृभूमि का जो 🇮🇳 देशभक्त कहलाये,
गर्जन ⚡ से शत्रु का तख़्त हिलाये,☝
असुरों से पृथ्वी 🌎 को विरक्त कराये,
वहीं असली 🚩राम भक्त🚩 कहलाये,
🙏 जय श्रीराम…🙏


मर्यादा पाँव में कब तक जंजीर डालेगी,😏
माथे पर तिलक लगाकर चला 👉 करो,
यहीं पहचान दुश्मन का कलेजा चीर डालेगी !
🙏जय श्रीराम🙏


हिन्दुओं से 🚩 राम का सबूत तब तक मांगा जाता रहेगा…👈
जब तक वो राम बने रहेंगे,🤔
जिस दिन परशुराम बन गये😠😡,
तब बाबर की औलादें भी बोलेंगी 👉 “जय श्रीराम”🙏


अपने Status में Attitude 😎 का ज़ोर है,
तभी तो चारों तरफ 🙏श्रीराम भक्त के नाम का ✨ शोर है…
🙏जय श्रीराम🙏


आओं मिलकर करें साधना,
दिव्य शक्ति 💫 के तंत्र की…
गूँजे 💥 फिर जयकार धरा पर,
सत्य सनातन धर्म की…🚩
🙏जय श्रीराम🙏


दुःख की घड़ी उसे डरा नही सकती, कोई ताकत उसे हरा नही सकती,
और जिस पर हो जाये मेहर मेरे #श्रीराम की, फिर ये ‪दुनिया उसे मिटा नही सकती
Jay Shree Ram


प्रेम गीत गए राम नाम का, लाल रंग है तन में,
क्या धन क्या मोह उसके लिये, श्रीराम बसे जिसके मन में
Jai Shree Ram…


धन्य हो श्रीराम तुम्हारी, एक कोडी नहीं खजाने मे,
फिर भी तीनो लोक अपनी बसती मे बसा कर, आप रहे वीराने मे
जय श्रीराम जय श्रीराम


जिसके मन में श्रीराम है, भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है,
उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया, संसार में उसका कल्याण है
जय श्री राम


राम जी की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है राम जी के द्वार,
कुछ ने कुछ जरूर मिलता है


श्रीराम के दरबार में दुनिया बदल जाती है,
रहमत से हाथ की लकीर बदल जाती है,
लेता है जो भी दिल से श्रीराम का नाम,
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है !


राम जी की ज्योति से नूर मील है, सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी जाम है राम जी के द्वार, कुछ ना कुछ जरूर मिल गया है “जय श्रीराम”


हुकूमत दूसरों के दम पर तो कोई भी कर ले,
जो अपने दम पर छा जाए, वो हम राम भक्त है..!!
जय श्री राम


हे मेरे प्रभु श्रीराम…
ना लोगों से भरी बस्ती चाहिए…
ना ऊँची हस्ती चाहिए…
मुझे तो हे प्रभु आपके
दिवानेपन की मस्ती चाहिए…


अयोध्या जिनका धाम है राम जिनका नाम हैं मर्यादा पुरषोतम वो राम हैं, उनके चरणों में हमारा प्रणाम है


राम आपके जीवन में प्रकाश लायें! राम आपके जीवन को सुंदर बनायें!
तेज कर अज्ञान का अंधकार, आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश आये!!


उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण है.
जय श्री राम…


गरज उठे गगन सारा, समुद्र छोड़ें अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा, जब गूंजे जय #श्रीराम का नारा
श्री रामचंद्र की जय


आओ मिलकर करें साधना,
दिव्य शक्ति के तंत्र की…
गूंजे फिर जयकार धरा पर,
सत्य सनातन धर्म की…
जय श्रीराम


राम जी आपके जीवन में प्रकाश लायें
राम जी आपके जीवन को सुन्दर बनायें;
त्याग कर अज्ञान का अंधकार;
आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश लायें।


कर से कर को जोड़कर, श्रीराम को करूँ प्रणाम
हर पल श्रीराम का ध्यान धर, सफल होवें सब काम… जय श्रीराम


राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है;
ऐसे रघुनंदन को हमारा प्रणाम है;
उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण है


ए #पगली तु बार बार Oh my God, oh God क्या करती है,
बस एक बार “जय श्रीराम” बोल कर देख, तेरा बेड़ा पार ना हो जाये तो कहना
Jai Shree Ram


राम नाम का महत्व न जाने वो अज्ञानी अभागा हैं
जिसके दिल में राम बसा वो सुखद जीवन पाता हैं


दुश्मन बनकर मुझ से जीतने चला था, ऐ नादान मेरे श्रीराम से मुहब्बत कर लेता तो, मैं खुद ही हार जाता ~ जय श्रीराम


हमारी तकदीर से जलना छोड़ दे, हम घर से दवा नही श्रीराम की दुआ लेकर निकलते है


राम नाम जपता रहूँ कर्म करता रहूँ,
हे प्रभु तन से सेवा करूँ मन से संयम करूँ,
सदा ही तेरे चरणों में रहूँ ! जय श्रीराम


कलम की धार तेज कर स्याही खून की बना दो हर एक हिन्दू के अन्दर भगवाँ को जगा दो – “जय श्री राम”


राम जी आपके जीवन में प्रकाश लायें,
राम जी आपके जीवन को सुन्दर बनाये,
त्याग कर अज्ञान का अंधकार,
आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश लायें !
जय श्री राम…


वीरों की दहाड़ ⚡ होगी हिन्दुओं की ललकार ✨ होगी,
आ रहा है वक्त जब फिर हिन्दुओं की भरमार होगी !!! जय श्रीराम


राम नाम का महत्व न जाने वो अज्ञानी अभागा हैं
जिसके दिल में राम बसा वो सुखद जीवन पाता हैं


लोग सारे देवताओं को देव बोलते है,
पर मेरे गुरूदेव को श्रीराम बोलते हैं
जय श्रीराम…


गरज उठे गगन सारा, समुद् छोड़ें अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा, जब गूंजे जय श्री राम का नारा !


मर्यादा पाँव में कब तक जंजीर डालेगी,
माथे पर तिलक लगाकर चला करो,
यहीं पहचान दुश्मन का कलेजा चीर डालेगी ! जय श्रीराम


जिंदगी मौत तक जाती है
और मौत भी मेरे श्रीराम के चरणों में आकर झुक जाती है
#श्रीराम


बेशक पहन लो हमारे जैसे कपड़े और ज़ेवर,
पर कहां से लाओगे राम भक्तों वाले तेवर…
जय श्री राम…


हे मेरे प्रभु श्रीराम ना लोगों से भरी बस्ती चाहिए ना ऊँची हस्ती चाहिए
मुझे तो हे प्रभु आपके दिवानेपन की मस्ती चाहिए


चलता रहा हुँ अग्निपथ पर चलता चला जाऊँगा,
श्रीराम का भक्त हुँ
झुकना मैने सीखा नहीं
जय श्रीराम…


मर्यादा पाँव में कब तक जंजीर डालेगी,
माथे पर तिलक लगाकर चला करो,
यहीं पहचान दुश्मन का कलेजा चीर डालेगी !
जय श्रीराम


इश्क की शायरी पोस्ट करने वालो कभी हमारे पोस्ट पर ,
जय श्री राम भी लिख दिया करो..!!


मैं जय श्री राम लिखूंगा, तुम मुझे कट्टर समझ लेना..!!


राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है,
ऐसे रघुनंदन को, हमारा प्रणाम है,
आपको और आपके परिवार को जय श्री राम ..!!


हमारी ताकत का अंदाजा हमारे जोर से नहीं, दुश्मन के शोर से पता चलता है
बोलो सिया पति राम चंद्र की जय..!!


गरज उठे गगन सारा, समुद्र छोड़ें अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा, जब गूंजे जय श्री राम का नारा..!!


कतरा कतरा चाहे बह जाये लहू बदन का,
कर्ज उतर दूंगा ये वादा आज मैं कर आया
हँसते हँसते खेल जाऊंगा रणभूमि में,
ये केसरिया वस्त्र मैं आज धारण कर आया..!!


मर्यादा पाँव में कब तक जंजीर डालेगी ,
माथे पर तिलक लगाकर चला करो,
यही पहचान दुश्मन का कलेजा चीर डालेगी..!!


हिन्दुओं से राम का सबूत तब तक मांगा जाता रहेगा, जब तक वो राम बने रहेंगे!
जिस दिन परशुराम बन गये, बाबर की औलादें भी बोलेंगी ,जय श्री राम..!!


जय श्रीराम वीरों की दहाड़ होगी, हिन्दुओं की ललकार होगी,
आ रहा है वक्त जब फिर हिन्दुओं की भरमार होगी..!!


चिंगारियों को हवा देकर, हम दामन नहीं जलाते
हमारे मजबूत इरादे ही, जिहादियों में आग लगा देते हैं
जय_श्री_राम


ऐ जन्नत अपनी औकात में रहना हम तेरी जन्नत के मोहताज नहीं,
हम श्रीराम के चरणों के वासी है, वहाँ तेरी भी कोई औकात नहीं ~ जय श्रीराम


निकली है सज धज के राम जी की सवारी,
लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी,
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी !


ना पैसा 💵 लगता हैं,
ना ख़र्चा लगता हैं,
राम-राम 🙏बोलिये बड़ा अच्छा लगता हैं🙂
जय श्रीराम🙏🙏


मुझे नहीं पता मेरी life की story क्या होगी,😕
लेकिन उसमें ये कभी नहीं लिखा होगा कि, 👉 मैंने हार मान ली…
जय श्रीराम…🙏🙏


हमारी तकदीर से जलना छोड़ दे,
हम घर से दवा नही श्रीराम की दुआ 😇 लेकर निकलते है..
जय श्रीराम🙏🙏


जिस दिन राम भक्तों की सरकार बन गई ना तो…
अयोध्या में राम मंदिर क्या…😏
पाकिस्तान में भी श्रीराम का झंडा 🚩 गाड़ देगें…😎
🙏जय श्री राम🙏


माला से मोती ⭐ तुम तोड़ा ना करो,
धर्म से मुँह तुम मोड़ा ना करो !🙂
बहुत कीमती हैं ☝ जय 🚩 श्रीराम का नाम,
जय 🚩 श्रीराम बोलना कभी छोड़ा ना करो 🙏
🙏🙏जय श्रीराम🙏🙏


जिनके मन में श्री राम हैं, भाग्य में उसके बैकुंठ धाम है!
उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया, संसार में उसका कल्याण है!!


श्रीरामचन्द्र कृपालु भज मन, हरण भवभय दारुणाम्
नवकंज लोचन, कंज मुख, कर कंज, पद कंजारुणम्


जहाँ पर आकर लोगों की #NAWABI ख़त्म हो जाती है,
बस वहीं से श्रीराम के दीवानों की, #BADSHAHI शुरू होती है !
जय श्रीराम


Tag - Ram Facebook Status in Hindi, Shree Ram Status Hindi, Ram WhatsApp DP in Hindi, Lord Shree Ram Status, Shree Ram Status Images, Lord Shree Ram Quote, Shree Ram Status Images, श्रीराम स्टेट्स for WhatsApp, Shree Ram Attitude Status, Ram WhatsApp Status in Hindi, Shree Ram Attitude Status in Hindi, Shree Ram Status Images Hindi, Best Shree Ram Status Hindi, New Shree Ram Hindi Status, New Shree Ram Status, Shree Ram WhatsApp Status, Shree Ram Hindi Status Images, Shree Ram Shayari in Hindi & Shree Ram Attitude Status


Share: