सबसे आगें है नारद,




जुलाई माह में मेरे महाशक्ति ब्‍लाग पर आने वालों मे जो जहॉं से जैसे आये उसका हिसाब निम्‍न है-
नारद से 167,
ब्‍लागवाणी से 49,
हिन्‍दी ब्‍लाग्स से 27,
ब्‍लगार से 24,
चिट्ठाजगत 23,
मेरे कवि मित्र से 9,
पंगेबाज से 5,
हिन्‍दी ब्‍लाग ब्‍लाग पाडकास्‍ट से 3,
तथा अन्‍य स्‍तोतों से 124
सर्च इन्‍जनों से 36 पाठक आये आये

कुल 506 यूनीक पाठकों का आवागमन हुआ।

पेज व्यू के हिसाब से 8 जुलाई 168 पाठक, विजिटर के हिसाब से 19 जुलाई 109 पाठक, तथा न्‍यू विजिटर के हिसाब से से 8-19 जुलाई सर्वश्रेष्‍ठ था इस दिन 47 पाठक रहें।


खाका
मेरें ब्‍लाग पर नारद प्रथम, द्वितीय स्‍थान पर ब्‍लागवाणी, तृतीय पर हिन्‍दी ब्‍लाग्‍स रहे।



विजेता कप


Share:

9 टिप्‍पणियां:

बेनामी ने कहा…

एक बात की दाद देते है, पारदर्शिता बहुत है आप मे....साथ मे आप की मेहनत के लिये दाद हाजिर है... एतना हिसाब कैसे रखते है?

रंजन (Ranjan) ने कहा…

शिर्षक "मेरें ब्‍लाग पर नारद प्रथम" रखते तो बेहतर था..

Udan Tashtari ने कहा…

बढ़िया आंकडो का एकत्रिकरण चल रहा है. बधाई.

Sagar Chand Nahar ने कहा…

चलिये नारद को हम भी बधाई दे देते हैं आपके विश्लेषण के बाद :)

36solutions ने कहा…

धन्‍यवाद भाई निरपेक्ष भाव से विश्‍लेषण किया ।

तीन कालम ब्‍लाग सुन्‍दर बनाया है आपने इसके नीचे ब्‍लागर टेम्‍पलेट सोर्स दिया है उसे बदल कर आप अपने पसंद का लिक व शव्‍द भी डाल सकते हैं । देखें मेरा ब्‍लाग 'धन्‍यवाद अपने ... '

“आरंभ” संजीव का हिन्‍दी चिट्ठा

बेनामी ने कहा…

"यह अच्छी बात नही है " - यह लिख कर आपने नारद विरोधियों की हवा निकाल दी :)

बेनामी ने कहा…

सही है। लगे रहो आगे-आगे।

ePandit ने कहा…

आपको और नारदमुनि को बधाई! :)

MEDIA GURU ने कहा…

aap sabhi ka hi...........................sab rakhtae hi