आज विश्व के सबसे बड़े हिन्दी समाचार पत्र दैनिक जागरण के वेबको देख कर चौंक गया कि गुजरात के ब्रांड एंबेसडर अमिताभ की फोटो गुजरात के पूर्व गृह मंत्री की जगह लगा दिया, ऐसे विश्व स्तरीय समाचार पत्र से ऐसी त्रुटि की उम्मीद नही ही की जा सकती।
Share:
एक लिहाज से पहला दिन बहुत अच्छा रहा मुख्य न्यायधीश कोर्ट मे तालाबंदी थी पता चला कि सीजे लखनऊ मे है। कुछ कोर्ट बैठी थी तो कुछ नही बैठी इसी के साथ उच्च न्यायालय का दशहरा अवकाश भी प्रारम्भ हो गया। प्रात कोर्ट जाने के पूर्व घर मे बड़ो के आशीर्वाद लेकर मंदिर मे प्रसाद के लिये गया और वही पर अपने एक अन्य अधिवक्ता मित्र जो कि लखनऊ मे उनसे भी बात किया, फिर प्रसाद लेकर अपने दोस्तो के घर पर उनके माता-पिता का आशीर्वाद लेने गया।
व्यस्ताओ के मध्य बहुत कुछ काम जो मै नेट पर करना चाहता था किन्तु नही कर सका, इधर वर्धा की रिर्पोटो की आज फोटो सुरेश जी के ईमेल से मिली तो याद आया कि मै कुछ बाते भेजना चाह रहा था लेकिन वो भी भूल गया, कार्यक्रम मे सुरेश जी खुश दिख रहे है तो लगता है कि सब अच्छा ही हुआ है, सफल कार्यक्रम की सिद्धार्थ जी व अन्य आयोजको को बहुत शुभकामनाऍं। अब तक ब्लागिंग की पारी देख रहा था आज से नयी पारी स्टार्ट की है चाहूँगा कि उनमे नये मुकामो को छूऊ।The Great Indian Freedom Fighter Lokmanya Bal Gangadhar Tilak![]() |
| लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक |
![]() |
| Lokmanya Bal Gangadhar Tilak Indian Freedom Fighter |