अल्प ब्लाग जीवन के फटे में पैबँद





फुरसतिया जी का लेख परदे के पीछे-कौन है बे? को पडा लगा कि तो लगा कि छद्म नाम के साथ लेख करना गलत नहीं है पर नाम लिख कर दूसरों पर टिप्पणी करना गलत है नाम न लिखने की परम्परा आज की नहीं है कई लोग इसे निभाते चले आ रहे है। प्रत्येक व्यक्ति को अपनी बात को कहने का हक है चाहे जैसे हो कह सकता है स्वामी जी तथा छाया जी भी अपनी बात सफलतापूर्वक कह रहे है तथा कोई इन लोगों को काई नहीं जानता है। स्वामी जी तो प्रत्येक व्यक्ति पर मुंह फाड के टिप्पणी तथा पोस्ट कर रहे है तथा हम इनके बेनाम पोस्टो को झेल रहे है नाम नहीं पता है तो इनकी दादा गिरी भी झेलनी पडती है।
अब एक जगह देख लीजिये कि स्वामी जी के क्या वाक्य है:- आप जितना समय यहाँ अपनी समझदारी का प्रदर्शन करने में लगाते रहे हैं उसका एक अंश अपने ब्लाग पर "संस्क्रत" को "संस्कृत" कैसे लिखें वो सीखने पर लगाएं. समय आ गया है की आपके अल्प ब्लॉग जीवन के फटे में पैबंद लगाने शुरु करें - शुरुआत खराब की है आपने. यदी अपने पाठकों का सम्मान चाहते हैं तो आपकी छवि और ब्लाग दोनो को सुधारना शुरु करें. यहाँ सब आपके शुभाकांक्षी ही हैं। स्वामी जी को उन्हें दूसरों का संस्क्रत गलत लगता है जबकि कि यदि का यदी लिखा है वह गलत नहीं लगता। तुलसीदास जी ने स्वामी जी जैसे लोगों के लिये ठीक ही समरथ को नहीं दोष गोसाईं!!" स्वामी जी आप तो समर्थवान है उनसे कहां गलती होने वाली है गलती तो हम लोग ही करते है और हमें ही अल्प ब्लॉग जीवन के फटे में पैबंद लगाने पडेगे स्वामी जी लोग तो समर्थवान हे अच्छा लिखे या खराब लोग पडेगे भी तथा टिप्पणी भी करेंगे और वाह-वाह भी ।
छिपकर लिखने का मतलब है कि आप दूसरों को भला बुरा कहते है किन्तु नाम इस लिये छिपाते है कोई दूसरा आपके नाम को लेकर आक्षेप न करें। छद्म नाम से लेख लिखने का मतलब है कि या तो आप मंत्री है, राजनेता है, अधिकारी है या आतंकी है जो नाम छिपाने की जरूरत है। मैं तो यही कहूंगा कि छिप कर लेख करने तो ठीक है पर छद्म नाम का सहारा किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करनी चाहिये।
हमें तो जुम्‍मा-जुम्‍मा आये 4 दिन ही हुआ है और अभी तो पैबंद लगाने का समय है सो तो हम लगाएंगे ही और ऐसा ही चलता रहा तो वक्त आपका भी आयेगा।


Share:

मच्छर भगाने के घरेलू उपाय How To Get Rid Of Mosquitoes Naturally



Machar Bhagane ke Gharelu Upay in Hindi

मच्छर भगाने के घरेलू उपाय हिंदी में
Machar Bhagane ke Gharelu Upay in Hindi
मौसम में गर्माहट आते ही घरों में मच्छरों की तादाद बढ़ने लगती है। ऐसे में बाजार में मौजूद केमिकल, स्प्रे और रिफिल्स भी काम नहीं आती हैं। अगर आप भी परेशान हैं तो ये उपाय कर मच्छरों से छुटकारा पाया जा सकता है।
 
मच्छर भगाने के 6 अचूक घरेलू उपाय
    1. नारियल तेल में नीम का तेल मिलाकर कमरे में इस मिक्स तेल से दीया जलाने से मच्छर भाग जाते है।
    2. नारियल तेल और लौंग तेल को बराबर मात्रा में मिलाकर स्किन पर लगाये या घर में स्प्रे करने से भी मच्छर नहीं आते।
    3. अपने घर में गेंदे का पौधा जरूर लगाये, गेंदे की खुशबू से भी मच्छर भाग जाते है।
    4. किसी भी कम्पनी के खाली रिफिल में नीम का तेल और कपूर मिलाकर जलाने से भी मच्छर भाग जाते है ।
    5. आधे कटे नींबू में 10-15 लौंग अटकाकर रात को सोने वाले कमरे में रखने से मच्छर बिलकुल नहीं आयेंगे।
    6. शरीर पर सरसों का तेल लगाने से भी मच्छर दूर रहते है।
    जानिये मच्छर भगाने के 10 घरेलू उपाय
    1. तुलसी के पत्तों का रस शरीर पर लगाने से मच्छर पास नहीं आते।
    2. लहसुन की 2-3 कलिया खाने से भी मच्छर पास नहीं आते।
    3. पानी में सोयाबीन तेल मिलाकर घर में स्प्रे करने से मच्छर नहीं आते।
    4. लहसुन की तेज गंध मच्छरों को दूर रखती है। लहसुन का रस शरीर पर लगाएं या फिर इसका छिड़काव करें।
    5. यह न सिर्फ खुशबूदार है पर एक शानदार तरीका भी है मच्छरों से बचने का। इस फूल की खुशबू असरदार होती है जिससे मच्छर भाग जाते हैं। इस घरेलू उपाय के उपयोग के लिए लैवेंडर के तेल को एक कमरे में प्राकृतिक फ्रेशनर के रूप में छिड़कें।
    6. सरसों के तेल में अजवाइन पाउडर मिलाकर इससे गत्ते के टुकड़ों को तर कर लें और कमरे में ऊंचाई पर रख दें। मच्छर पास भी नहीं आएंगे।
    7. मच्छर भगाने वाली रिफिल में लिक्विड खत्म हो जाने पर उसमें नींबू का रस और नीलगिरी का तेल भरकर लगाएं। इस हाथ-पैरों पर भी लगा सकते हैं।
    8. नीम के तेल को हाथ-पैरों में लगाएं या फिर नारियल के तेल में नीम का तेल मिलाकर उसका दीपक जलाएं।
    9. पुदीने के पत्तों के रस का छिड़काव करने से मच्छर दूर भागते हैं। इसे शरीर पर भी लगाया जा सकता है।
    10. मिट्टी के तेल में 20 ग्राम नारियल तेल और करीब 30 बूँद नीम का तेल डालकर साथ में कपूर की दो टिक्की का घोल बना कर लालटेन जलाने से आपके कमरे में मच्छर नहीं फटकेंगे।
    घर के आसपास नहीं फटकेगा एक भी मच्छर, करें आसान उपाय
      • नींबू को काटकर उसके आधे भाग में एक दर्जन लौंग खोसकर अपने बिस्तर के पास रखिये। मच्छर आपको नहीं काटेंगे।
      • सरसों के तेल में पिसी हुई अजवाइन मिलाकर कागज़ के टुकड़े में पांच से 6 जगह कमरे के चारों ओर रख दीजिये। मच्छर कमरे में नहीं आयेंगे।
      • सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग जरूर करें। मच्छरदानी के प्रयोग से मच्छरों से छुटकारा मिल सकता है।
      • संतरे के सूखे छिलकों को कोयले के साथ सुलगाने से मच्छर भाग जाते हैं।
      • सोते समय तुलसी के पत्तों का रस, सोयाबीन का तेल लगाने पर आपको मच्छर नहीं काटेंगे।
      • नारियल तेल में लौंग का तेल मिलाकर त्वचा पर लगाने से मच्छर पास नहीं आते।
      • बरसात के मौसम में घर के चारों तरफ गेंदे के फूल लगाने से मच्छर फुर्र हो जाएंगे।
      • सोते समय लहसुन की कच्ची काली चबाने से मच्छर नहीं काटते। इसके साथ ही लहसुन शरीर के रक्त संचार को भी बढ़िया करता है।
      • नीम की पत्तियां सुलगाने और पुदीने का तेल लगाकर सोने से मच्छर पास नहीं फटकते।


      Share: