एक अपील सभी से



मित्रो तापमान नित नई छलांगे लगा कर नया रिकार्ड बनाने में लगा है . ऐसे में इंसान तो क्या पशु पक्षी भी पानी के बिना दम तोड़ते दिखाई दे रहे है

मेरी सभी से विनती है पक्षियों के लिए कही छत पर किसी बर्तन में . अगर मिट्टी का तो अति सुन्दर ( इसमें पानी ठंडा बना रहता है )किसी छायादार स्थान पर रख दे .

 

आपकी थोड़ी सी मदद इन खुबसूरत पक्षियों को नया जीवन दे सकती है. अगर हो सके तो अपने घर के आस पास कुछ मित्रो पड़ोसियों के साथ मिलकर किसी पेड़ के नीचे अथवा किस अन्य छायादार स्थान पर कुछ घड़े थोड़ी रेत ड़ालकर रखा दे . तथा उस पर किसी साफ़ बोरी को लपेट कर गीला करदे . आपको थोड़ा सा श्रम किसी के लिए जीवन दाई हो सकता है

 
"इस जलते हुए मौसम में जल ही जीवन है "
जल पिलाये जीवन बचाये


Share:

5 दिनो से फोन नही आया और मुझे पता भी नही चला



आज प्रात: नीशू तिवारी जी का मेरे भैया के फोन पर फोन आया। नीशू जी शिकायती लहजे मे बोले क्या प्रमेन्द्र जी, आपने फोन क्यों बंद कर रखा है। आज से 4 दिन पहले फोन मे कुछ दिक्कत थी, उसे सर्विस सेंटर पर ले गया। तब से आज तक मै उससे कॉल कर सक रहा था किन्तु काल न प्राप्त करने का कारण हमें लगा कि शायद आज कल कोई फोन नहीं कर रहा है, किंतु नीशू जी की बात से लगा कि शायद फोन मे ही कोई दिक्कत है। आज ही फोन को सर्विस सेंटर पर ले गया और तब से फोन आने लगे है।

आपमे से किसी को भी असुविधा हुई हो तो खेद है, चूकि मेरे से फोन जा रहा था इसलिए मुझे कोई असुविधा नहीं हुई जहाँ चाह वहाँ मिलाया। अत: आप यह न समझे कि फोन मैंने बंद कर रखा था। :)


Share: