तनु वेड्स मनु



एक अच्‍छी कहानी और उत्तर प्रदेश के परिवेश पर बनी फिल्‍म तनु वेड्स मनु आखिरकार आज देख ही लिया। वकाई यह फिल्‍म पता नही कितने दर्शको को बांध पायी होगी किन्‍तु मुझे बांधने मे कामयाब रही। इस फिल्‍म को मैने तब देखने का फैसला किया था जब मैने अन्तिम फिल्‍म धोबी घाट देखी थी।

मुझे फिल्‍मो पर लिखना इतना भी पंसद है किन्‍तु कभी-कभी कुछ पर लिखना पड़ ही जाता है। अन्तिम बार मैने किसी फिल्‍म नही जमी - "वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई" पर लिखा था। तनु वेड्स मनु मे माधवन ने अपनी छव‍ि के आधार पर काम किया ही साथ-साथ कंगना रनौत ने भी वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई की अपेक्षा और भी निखर कर आयी है। इस पूरी मूवी मे मैने इस बैनर को बहुत मिस किया क्‍योकि यह था ही नही। :)


Share: