दिनांक 5/11/2006 को महाशक्ति का स्थापना दिवस था मै उस पर कुछ देना चाहता था किन्तु आज से WTA Tour Championships शुरू हो रहा है इसका देना भी जरूरी था महाशक्ति तो घर की खेती है जब मन चाहेगा काट लिया जायेगा। मुझे इसमे कुछ समस्या आई तो सर्वप्रथम कविराज की शरण मे गया उन्होने भी समाधान किया फिर दूसरी समस्या आई तो प्रतीक जी से तकनीकि सहायता मिली, देखना है कि दूरस्थ शिक्षा का मै कितना उपयोग कर पाता हूं। प्रतीक भाई का पहला प्रश्न था आज कल कम दिख रहे हो, मैने कि तबियत गडबड थी इसलिये दिखावट मे कमी आ गई थी, मुझे नही पता मुझे क्या हुआ, इतनी तकलीफ भी कि आंसू से उसकी अभिव्यक्ति हुई। आज रात भी मै नही सो पाया, पिछले 48 घन्टे मे मै मात्र 12 घन्टे ही सो पाया हू पर सीने मे दर्द के के बाद भी मै बिल्कुल मन से तरोताजा महसूस कर रहा हूं नींद मेरे आखों मे नही है। वैसे कम्प्यूटर पर भी बैठने की इच्छा नही हो रही है, पर यह लेख पूरा करना था, और इसमे प्रतीक जी के लिये ईनाम का वादा भी किया था सो इस लिये यह और महत्वपूर्ण हो गया है। यह मेरे लिये अलग काम है इसमे मैने लगभग 100 अधिक टेनिस साइटो से जानकारी का प्रयोग किया है तथा चित्र को को भी लिया है मै इन सभी साइट मालिको का भी आभार व्यक्त करता हूं। अब आप इस लेख का मजा ले।
आज से WTA Tour Championships शुरू हो रहा है, इसका आयोजन प्रत्येक वर्ष के अन्त मे होता है यह वर्ष की अन्तिम प्रतियोगिता होती है। इसमे साल भर के शीर्ष आठ खिलाडी भाग लेते है। इसमे वरीयता का कोई मतलब नही होता है, रेस वरीयता का प्रयोग होता है। अगर वरीयता मे कोई खिलाडी 7वें या 8वें स्थान मे है किन्तु वह रेस वरीयता मे नही है तो वह इसमे खेलने का हकदार नही होगा। इस बार इस प्रतियोगिता मे निम्न शीर्ष 8 खिलाडी भाग लेगी। इसके खेलने का तरीका भी नया है बिल्कुल क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसा। इसमे चार-चार खिलाडियो का ग्रुप होगा और दोनो गुप मे आपस मे खेलेगे। तथा प्रत्येक ग्रुप मे दो दो शीर्ष खिलाडी सेमी फाइनल होगा और जो जीतेगा वह फाइनल मे खेलेगी।
इस प्रतियोगिता मे खास बात यह होगी कि यह प्रतियोगिता तय करेगा कि साल की नम्बर एक खिलाडी कौन होगा, क्योकि शीर्ष तीन खिलाडियो मे वरीयता अंको का ज्यादा अन्तर नही है। अगर मरस्मो तथा शारापोवा मे जो फाईनल जीतेगा वह साल का नम्वर एक खिलाडी होगा। क्योकि मरस्मो तथा शारापोवा तथा के बीच 209 अंको का अन्तर है और जीतने वाले को मिलेगा 525 अंक और उपविजेता को मिलेगा 369 अंक, अगर मरस्मो उपविजेता भी रहती है तो वह यह उपलब्धि प्राप्त कर लेगी। जस्टिन हेनिन हडेन भी नम्बर एक की दौड मे कही पीछे नही है। इन दोनो के फाइनल मे न पहुचने तथा स्वयं खिताब जीतने पर वह भी नम्वर एक हो सकती है। और कोई खिलाडी नम्बर 1 की दौड मे नही है हां खिताबी जीत के लिये कई खिलाडी है। काफी दिन बाद ऐसा अवसर आया है कि इस प्रतियोगिता मे कोई अमेरिकी खिलाडी ही है। इस प्रतियोगिता मे टेनिस महाशक्ति रूस 4 खिलाडी लेकर आ रहा है। बेल्जियम 2, तथा स्विजरलैण्ड तथा फ्रांस के 1-1 खिलाडी है। प्रतियोगिता का ड्रा को दो भागो मे बांटा गया है पहला पीला तथा दूसरा लाल। पहले मे एमेली मरस्मो, जस्टिन हेनिन हडेन, नाडिया पेट्रोवा व मार्टीना हिगिंस तथा दूसरे मे मारिया शारापोवा, स्वेतलाना कुत्जेनेत्सेवा, एलीना डिमिन्टीवा व किम क्लिस्टर्स है इन शीर्ष खिलाडियो मे बता पाना कि कौन जीतेगा कठिन काम है। पर इतना तो कह ही सकता हूं कि किसमे कितना है दम :-
जस्टिन हेनिन हडेन प्रबल दावेदार फाइलन तक हो सकता है
मारिया शारापोवा प्रबल दावेदार फाइलन तक हो सकता है
एमेली मरस्मो दावेदार फाइलन तक हो सकता है
स्वेतलाना कुत्जेनेत्सेवा दावेदार सेमी फाइलन तक हो सकता है
नाडिया पेट्रोवा दावेदार फाइलन तक हो सकता है
एलीना डिमिन्टीवा सफर पहले दौर मे समाप्त हो सकता है
मार्टीना हिगिंस दावेदार फाइलन तक हो सकता
किम क्लिस्टर्स प्रबल दावेदार फाइलन तक हो सकता है
आप इन मैचो का आनंद ‘’जी स्पोटर्स’’ पर देख सकते है।
इन महिला महाशक्तियों मे कौन कितने पानी मे है यह आप इस तथ्यो से देख सकते है सभी जानकारियो एकल मुकाबले के है और पुरस्कार राशि सभी मुकाबले के है।
जस्टिन हेनिन हडेन
JUSTINE HENIN-HARDENNE (BEL)
जन्म तिथि ****** 1 जून 1982
देश ****** बेलजियम
खेल रही है ******* 1 जनवरी 1999
वरीयता ******* 3
रेस वरीयता ******* 1
ग्रैण्ड स्लैम विजेता ******* 5 एकल,
ग्रैण्ड स्लैम उपविजेता ******* 4 एकल,
चैम्पियनसिप विजेता ******* 0 एकल
चैम्पियनसिप उ0वि0 ******* 0 एकल
इस वर्ष का प्रदर्शन एकल
- खिताबी जीत ******* 5इ
- नामी राशि ******* $3,204,810
- जीत-हार ******* 56-7
सम्पूर्ण प्रदर्शन
अन्य
मारिया शारापोवा
MARIA SHARAPOVA (RUS)
जन्म तिथि ******** 19 अप्रेल 1987
देश ******** रूस
खेल रही है ******** अप्रेल 2001
वरीयता ******** 2
रेस वरीयता ******** 2
ग्रैण्ड स्लैम विजेता ******** 2 एकल,
ग्रैण्ड स्लैम उपविजेता ******** 0 एकल,
चैम्पियनसिप विजेता ******** 1 एकल
चैम्पियनसिप उ0वि0 ******** 0 एकल
इस वर्ष का प्रदर्शन एकल
- खिताबी जीत ******** 5
- इनामी राशि ******** $3,424,501
- जीत-हार ******** 56-8
सम्पूर्ण प्रदर्शन एकल
अन्य
एमेली मरस्मो
AMELIE MAURESMO (FRA)
जन्म तिथि ********* 5 जुलाई1979
देश ********* फ्रान्स
खेल रही है ********* 1994 से
वरीयता ********* 1
रेस वरीयता ********* 3
ग्रैण्ड स्लैम विजेता ********* 2 एकल,
ग्रैण्ड स्लैम उपविजेता ********* 1 एकल,
चैम्पियनसिप विजेता ********* 1 एकल
चैम्पियनसिप उ0वि0 ********* 1 एकल
इस वर्ष का प्रदर्शन एकल
सम्पूर्ण प्रदर्शन एकल
खिताबी जीत ********** 23
इनामी राशि ********** $12,371,232
जीत-हार ********** 455-177
अन्य
स्वेतलाना कुत्जेनेत्सेवा
SVETLANA KUZNETSOVA (RUS)
जन्म तिथि ********** 27 जून 1985
देश ********** रूस
कब से खेल रही है ********** 2000 से
वरीयता ********** 4
रेस वरीयता ********** 4
ग्रैण्ड स्लैम विजेता ********** 1 एकल,
ग्रैण्ड स्लैम उपविजेता ********** 1 एकल,
चैम्पियनसिप विजेता ********** 0 एकल
चैम्पियनसिप उ0वि0 ********** 0 एकल
इस वर्ष का प्रदर्शन एकल
- खिताबी जीत ********** 3
- इनामी राशि ********** $1,848,304
- जीत-हार ********** 59-18
सम्पूर्ण प्रदर्शन एकल
खिताबी जीत ********** 8
इनामी राशि ********** $5,910,212
जीत-हार ********** 244-102
अन्य
नाडिया पेट्रोवा
NADIA PETROVA (RUS)
- जन्म तिथि ********** 8 जून 1982
- देश ********** रूस
- खेल रही है ********** 6 सितम्बर 1999
- वरीयता ********** 5
- रेस वरीयता ********** 5
- ग्रैण्ड स्लैम विजेता ********** 0 एकल,
- ग्रैण्ड स्लैम उपविजेता ********** 0 एकल,
- चैम्पियनसिप विजेता ********** 0 एकल
- चैम्पियनसिप उ0वि0 ********** 0 एकल
इस वर्ष का प्रदर्शन एकल
- खिताबी जीत ********** 5
- इनामी राशि ********** $1,848,304
- जीत-हार ********** 47-17
- सम्पूर्ण प्रदर्शन एकल
- खिताबी जीत ********** 6
- इनामी राशि ********** $4,917,318
- जीत-हार ********** 360-159
अन्य
एलीना डिमिन्टीवा
ELENA DEMENTIEVA (RUS)
जन्म तिथि ********* 18 अक्टूबर 1981
देश ********* रूस
खेल रही है ********* 25 अगस्त 1998
वरीयता ********* 7
रेस वरीयता ********* 6
ग्रैण्ड स्लैम विजेता ********* 0 एकल,
ग्रैण्ड स्लैम उपविजेता ********* 2 एकल,
चैम्पियनसिप विजेता ********* 0 एकल
चैम्पियनसिप उ0वि0 ********* 0 एकल
इस वर्ष का प्रदर्शन एकल
सम्पूर्ण प्रदर्शन एकल
खिताबी जीत ********* 6
इनामी राशि ********* $7,500,221
जीत-हार ********* 383-199
अन्य
मार्टीना हिंगिस
MARTINA HINGIS (SUI)
जन्म तिथि ********* 30 सितम्बर 1980
देश ********* स्विजरलैण्ड
खेल रही है ********* 14 अक्टूबर 1994(2002 मे सन्यास, 06 मे वापसी)
वरीयता ********* 8
रेस वरीयता ********* 7
ग्रैण्ड स्लैम विजेता ********* 5 एकल,
ग्रैण्ड स्लैम उपविजेता ********* 7 एकल,
चैम्पियनसिप विजेता ********* 2 एकल
चैम्पियनसिप उ0वि0 ********* 2 एकल
इस वर्ष का प्रदर्शन एकल
सम्पूर्ण प्रदर्शन एकल
खिताबी जीत ********* 42
इनामी राशि ********* $19,375,362
जीत-हार ********* 523-118
अन्य
किम क्लिस्टर्स
KIM CLIJSTERS (BEL)
जन्म तिथि ********* 8 जून 1983
देश ********* बेल्जियम
खेल रही है ********* 1999 से
वरीयता ********* 7
रेस वरीयता ********* 8
ग्रैण्ड स्लैम विजेता ********* 1 एकल,
ग्रैण्ड स्लैम उपविजेता ********* 4 एकल,
चैम्पियनसिप विजेता ********* 2 एकल
चैम्पियनसिप उ0वि0 ********* 0 एकल
इस वर्ष का प्रदर्शन एकल
सम्पूर्ण प्रदर्शन एकल
अन्य
Share: