आज करीब साढ़े 3 साल की अदिति अपनी 6 महीने की की छोटी बहन को तीन-चार झापड़ मार दिया। मुझे कारण नही पता था किन्तु मै देख रहा था, और अदिति को ड़ाट दिया, मारा बिल्कुल भी नही। मेरी शिकायत अम्मा जी के पास तक पहुँच गई। छोटे चाचा हमाको मारे है, दूसर चाचा मगओं। अदिति के रोने गाने के साथ बात खत्म हो गई।
अभी कुछ देर पहले सभी लोग चाय पी रहे थे और सुबह की घटना की चर्चा हुई। पता चला कि अदिति ने छोटी बिट्टी को क्येा मारा। कारण यह था कि छोटी बिट्टी ने बेड गंदा कर दिया था। अदिति ने अम्मा जी से ये शिकयत की थी कि मै उसकी बड़ी बहन हूँ उसको सहूर सिखा रही थी। ये पे हमका छोटे चाचा मारे है।
Share:
2 टिप्पणियां:
शैतान चाचा :-)
बड़ी है वो नहीं सिखायेगी तो कौन सिखायेगा.. सही शिकायत की तुम्हारी.
टिप्पणी पोस्ट करें