अवैध टिप्पणी मे 6 Anonymous गिरफतार



कल की पोस्‍ट मे मैने अवैध टिप्पणी की बात कि थी जिसमे अश्लील और वायरस युक्‍त टिप्पणी की बात की थी, आज सुबह मै जब अपने ब्‍लाग को देखा तो 6 इसी प्रकार की टिप्‍पणी ब्‍लाग पर मौजूद थी, जो मॉडरेशन के कारण प्रकाशित नही हो पायी।
मै विगत दिनो से इस प्रकार की टिप्‍पणी के कारण बहुत ही परेशान था, मुझे समझ मे ही नही आ रहा था कि इसका हल क्‍या हो ? तभी एक-दो मित्रो से मॉडरेशन के सम्‍बन्‍ध मे बात हुई और मैने ऐसा कर दिया, और इस प्रकार अब ये टिप्‍पणी प्रकाशित नही हुई।
ब्‍लाग पर इस प्रकार की टिप्‍पणी मेरे ही ब्‍लाग नष्‍ट करे का सुनियोजित फार्मूले के तहत काम किया जा रहा है या यह नेट की सामान्‍य प्रक्रिया। आप सभी का हार्दिक अभार की इस सब के बाद भी आपका प्‍यार स्‍नेह बरकार है।
पुन: आप सबसे निवेदन है कि मेरे ब्लॉग में स्थित किसी भी कमेंट के लिंक को कदापि न खोले यह वायरस हो सकता है और यह आपके कंप्यूटर को हानि पहुंचा सकता है।


Share:

8 टिप्‍पणियां:

nitin tyagi ने कहा…

thanks for valuable knowledge

Girish Kumar Billore ने कहा…

बहुत खूब

Safat Alam Taimi ने कहा…

अच्छी सलाह

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" ने कहा…

हम तो एक बार भुगत भी चुके हैं.....

अविनाश वाचस्पति ने कहा…

इन्‍हें कैद में भी मत रखिए

मौत की सजा (डिलीट) दे दीजिए

यानी रिजेक्‍ट।

परमजीत सिहँ बाली ने कहा…

अच्छी सलाह....आभार।

Udan Tashtari ने कहा…

कितने साल की सजा पड़ी?

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

बहुत अच्छी जानकारी ..धन्यवाद