कल मेरे बी एस एन एल वाले नम्बर पर एक कॉल आयी मैने काल लिया तो कोई नही बोला करीब 20-25 सेकेंड के बाद कॉल काट दिया। फिर मैने भाई के नम्बर से उसी नम्बर पर डायल किया तो एक-दो सेकेंड मे काल रीसिव करके काट देता था।
उन महोदय का नम्बर भी 9415480643 बी एस एन एल का है, माना कभी गलती से नम्बर लग जाता है किन्तु इस प्रकार किसी को काल परेशान करना ठीक नही, पता नही ऐसे लोगो को मजा क्या मिलता है?
उन महोदय का नम्बर भी 9415480643 बी एस एन एल का है, माना कभी गलती से नम्बर लग जाता है किन्तु इस प्रकार किसी को काल परेशान करना ठीक नही, पता नही ऐसे लोगो को मजा क्या मिलता है?
Share:
6 टिप्पणियां:
शायद है कोई बिगड़ेल औलाद जो एसा करते हे।
ऐसा करने से शायद उनके मन को शान्ति मिल रही हो भगवान उनके मन को शान्त रखे
हमारे ब्लॉग पर आपका स्वागत है।
मालीगांव
साया
लक्ष्य
कही आई.बी.,रों. क़े लोग तो नहीं भगवा आतंकबादी तलाश रहे है
मित्र
घबराने की आवश्यकता नहीं है , ऐसे काल करवाकर पी चिदम्बरम जी भगवा आतंकवादी पता करना चाहते है आई बी . के लोग हो सकते है
आपने सही कहा है
वाह क्या बात है
एक काल मेरे ब्लाग पर भी आई है कश्मीरी अलगाववादियों की । जरा दिये गये लिंक पर आकर समझिये ।
एक काल मेरे ब्लाग पर भी आई है कश्मीरी अलगाववादियों की । जरा दिये गये लिंक पर आकर समझिये ।
पता है www.kmmishra.jagranjunction.com पर
"कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है"
टिप्पणी पोस्ट करें