फर्जीफिकेशन



हमारे सीनियर्स एक प्रकरण सुनाते थे कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय में माननीय न्यायमूर्तिगणों द्वारा बहुत पहले से और आज भी एक शब्द बेधडक इस्तेमाल होता है वह है "फर्जीफिकेशन"अक्सर कुछ मामलो में मिस गाइड करने पर माननीय न्यायमूर्तिगण वकील साहबान से यह कहते पाए जाते है कि अब फर्जीफिकेशन नहीं चलेगा..

एक बार की बात है एक वकील साहब से कहा गया कि हमारी अदालत में फर्जीफिकेशन नहीं चलेगा...

इस पर वकील साहब ने फर्जीफिकेशन शब्द पर जज साहब पर ही काउंटर अटैक कर दिया और कहा कि मायलार्ड फर्जीफिकेशन शब्द का अर्थ क्या है और किस भाषा कि शब्दावली से संबधित है और आप किस आधार पर इसका उपयोग कर रहे है..
वकील साहब की आपत्ति के बाद जज साहब को गलती का एहसास हुआ और उन्होने फर्जीफिकेशन के उपयोग को वापस ले लिया..

मगर आज भी बहुत जगह पर फर्जीफिकेशन शब्द का उपयोग हो व्यावहारिक रूप में हो रहा है.. ‪#‎BoleToHindi‬ वो भी फर्जीफिकेशन वाली


Share:

कोई टिप्पणी नहीं: