प्रमुख देशों के राष्ट्रीय चिन्ह



National Symbols Of Various Countries
 National Symbols Of Various Countries
  1. कनाडा - सफेद लिली
  2. भारत - अशोक चक्र
  3. जापान - गुलदाउदी
  4. पाकिस्तान - चाँद-तारा
  5. स्पेन -ईगल
  6. ऑस्ट्रेलिया - कंगारू
  7. ईरान - गुलाब का फूल
  8. इटली - सफेद लिली
  9. फ्रांस - लिली
  10. अमेरिका - गोल्डेन रॉड
  11. नार्वे - शेर
  12. ब्रिटेन - गुलाब का फूल
  13. तुर्की - चाँद-तारा
  14. नेपाल - खुखरी
  15. न्यूजीलैण्ड - किवी
  16. बांग्लादेश - कमल (वाटर लिली)


Share:

2 टिप्‍पणियां:

Unknown ने कहा…

आपने लिखा कि हर्षवर्द्धन के पश्चात् इस वंश का शासन समाप्त हो गया और इनके वंशज कन्नौज से आगे बढकर अवध क्षेत्र में फ़ैल गए, इन्ही में आगे चलकर त्रिलोकचंद नाम के प्रसिद्ध व्यक्ति हुए इनसे बैस वंश की कई शाखाएँ चली, इनके बड़े पुत्र बिडारदेव के वंशज भाले सुल्तान वंश के बैस हुए जिन्होंने सुल्तानपुर की स्थापना की.इन्ही बिडारदेव के वंशज राजा सुहेलदेव हुए जिन्होंने महमूद गजनवी के भतीजे सैय्यद सलार मसूद गाजी को बहराइच के युद्ध में उसकी सेना सहित मौत के घाट उतार दिया था और खुद भी शहीद हो गए थे। और यह सिद्ध हो चुका है कि महाराज सुहेल देव पासी राजा थे।तो आप पासियों को बैस क्षत्रिय लिखने में डर क्यों रहे हैं

बेनामी ने कहा…

सीरिया