सूचना लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सूचना लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

जानिये पैन कार्ड के बारे में



परमानेंट अकाउंट नम्बर कार्ड (PAN) आयकर विभाग द्वारा निर्गत 10 अंकों के अल्फा न्युमेरिक नम्बर युक्त एक फोटो पहचान पत्र है, जिसमें प्रत्येक कार्डधारी के लिए आवंटित की जाती है। आयकर के समुचित प्रबंधन के साथ साथ पैन टैक्स की चोरी और ब्लैकमनी पर नियंत्रण लगाने के लिए सबसे असरदार हथियार साबित हुआ है। इसका इसका विधयिक नियन्त्र भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा किया जाता है और आयकर रिटर्न फ़ाइल करते समय पैन नंबर का उल्लेख करना आवश्यक होता है। इसके अलावे, पैन का उपयोग बैंक में खाता खुलवाने, पासपोर्ट बनवाने, ट्रेन में ई-टिकट के साथ यात्रा करते समय पहचान पत्र के रूप में प्रयोग किया जा सकता है।
नया पैन कार्ड (PAN card) बनवाने जा रहे लोगों के लिए अच्‍छी और बड़ी खबर है कि अब पैनकार्ड के लिए 15 से 20 दिनों का इंतजार करने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। अब मात्र 3 से 4 दिनों के भीतर आवेदनकर्ता को पैनकार्ड मिल जाएगा। इसके लिए पैन नंबर को आधार कार्ड से जोड़ा जा रहा है। जिसके चलते अब पैन कार्ड के लिए एप्‍लाई करने वाले व्‍यक्ति की जानकारी आधार कार्ड के जरिए तुरंत वैरिफाई कर ली जाएगी। अभी पैन कार्ड बनवाने में 15 से 20 दिन का समय लगता है। अब एनएसडीएल और यूटीआईएसएल की वेबसाइट पर पैन नंबर के लिए आवेदन देने पर उसे आधार नंबर के जरिए वेरिफाई किया जा सकेगा। ऐसा करने से समय की बचत होगी और आवेदकों को उनका पैन नंबर जल्द से जल्द मिल सकेगा।
Permanent Account Number
(Know About <abbr title="Permanent Account Number">PAN</abbr> Card)

पैन का उपयोग इन कार्यों के लिए अनिवार्य रूप से किया जाता है:
  1. आयकर (आईटी) रिटर्न दाखिल करने के लिए,
  2. शेयरों की खरीद-बिक्री हेतु डीमैट खाता खुलवाने के लिए,
  3. एक बैंक खाता से दूसरे बैंक खाता में 50,000 रुपये या उससे अधिक की राशि निकालने अथवा जमा करने अथवा हस्तांतरित करने पर,
  4. टीडीएस (टैक्स डिडक्शन एट सोर्स) जमा करने व वापस पाने के लिए।
  5. अगर किसी की सालाना आमदनी टैक्सेबल है तो उसे पैन लेना अनिवार्य है। ऐसे लोग अगर एम्प्लॉयर को पैन उपलब्ध नहीं कराते हैं तो एम्प्लॉयर उनका स्लैब रेट या 20 फीसदी में से जो ज्यादा है, उस दर से टीडीएस काट सकता है।
  6. आय यदि कर योग्य (टैक्सेबल) नहीं है, तो पैन लेना अनिवार्य नहीं है। फिर भी बैंकिंग और दूसरी तरह के फाइनैंशल ट्रांजैक्शन के मामलों (जैसे : बैंक अकाउंट खोलना, प्रॉपर्टी बेचना-खरीदना, इनवेस्टमेंट करना आदि) में पैन की जरूरत होती है, इसलिए पैन सभी को ले लेना चाहिए।
  7. अब म्यूचुअल फंड के सभी निवेशकों को अपने पैन (परमानेंट एकाउंट नंबर) का ब्योरा अनिवार्य तौर पर देना होगा, भले ही निवेश का आकार कितना ही बड़ा या छोटा हो।
  8. पैन कार्ड के लिए कौन आवेदन कर सकता है
  9. पत्येक भारतीय नागरिक पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है। कोई भी व्यक्ति, फर्म या संयुक्त उपक्रम पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है।
  10. आवेदक का किसी नौकरी, व्यवसाय या कारोबार से संलग्न रहना आवश्यक नही है
  11. इसके लिए कोई न्यूनतम अथवा अधिकतम उम्र सीमा नहीं है। आयु, लिंग, शिक्षा, निवास स्थान पैन कार्ड आवेदन के लिए बाधक नहीं है।
  12. बालको और नवजात बच्चों के लिए भी पैन कार्ड बनवाया जा सकता है।
  13. पैन कार्ड आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज और औपचारिकताये
  14. अच्छी गुणवत्ता वाली पासपोर्ट आकार की दो रंगीन फोटो
  15. शुल्क के रूप में 94 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट या चेक
  16. व्यक्तिगत पहचान के प्रमाण की छायाप्रति
  17. आवासीय पता के प्रमाण की छायाप्रति
पैन कार्ड के लिए व्यक्तिगत पहचान व आवासीय पता पहचान दोनों सूची में से अलग-अलग दो दस्तावेज जमा करना होता है दोनों की सूची अलग से संलग्न है
  1. व्यक्तिगत पहचान के लिए प्रमाण
  2. विद्यालय परित्याग प्रमाणपत्र
  3. मैट्रिक का प्रमाणपत्र
  4. मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान की डिग्री
  5. डिपोजिटरी खाता विवरण
  6. क्रेडिट कार्ड का विवरण
  7. बैंक खाते का विवरण/ बैंक पासबुक
  8. पानी का बिल
  9. राशन कार्ड
  10. संपत्ति कर मूल्यांकन आदेश
  11. पासपोर्ट
  12. मतदाता पहचान पत्र
  13. ड्राइविंग लाइसेंस
  14. सांसद अथवा विधायक अथवा नगरपालिका पार्षद अथवा राजपत्रित अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित पहचान प्रमाण पत्र।
आवासीय पता के प्रमाण के लिए
  1. बिजली बिल
  2. टेलीफोन बिल
  3. डिपोजिटरी खाता विवरण
  4. क्रेडिट कार्ड का विवरण
  5. बैंक खाता विवरण/ बैंक पास बुक
  6. घर किराये की रसीद
  7. नियोक्ता का प्रमाणपत्र
  8. पासपोर्ट
  9. मतदाता पहचान पत्र
  10. संपत्ति कर मूल्यांकन आदेश
  11. ड्राइविंग लाइसेंस
  12. राशन कार्ड
  13. सांसद अथवा विधायक अथवा नगरपालिका पार्षद अथवा राजपत्रित अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित पहचान प्रमाण पत्र।
ध्यान देने योग्य बात यह है कि यदि आवासीय पता के प्रमाण के लिए क्रम संख्या 1 से 7 तक में उल्लिखित दस्तावेज का उपयोग जा रहा हो, तो वह जमा करने की तिथि से छः माह से अधिक पुराना नहीं होनी चाहिए।

पैन कार्ड के लिए शुल्क व भुगतान की प्रक्रिया

  1. पैन आवेदन के लिए शुल्क 94 रुपये है (85.00 रुपये + 10.3% सेवा शुल्क)
  2. शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट, चेक अथवा क्रेडिट कार्ड द्वारा किया जा सकता है,
  3. डिमांड ड्राफ्ट या चेक NSDL- PAN के नाम से बना हों,
  4. डिमांड ड्राफ्ट मुम्बई में भुगतेय होनी चाहिए और डिमांड ड्राफ्ट के पीछे आवेदक का नाम तथा पावती संख्या लिखा होना चाहिए,
  5. चेक द्वारा शुल्क का भुगतान करनेवाले आवेदक देशभर में एचडीएफसी बैंक के किसी भी शाखा (दहेज को छोड़कर) पर भुगतान कर सकते हैं। आवेदक को जमा पर्ची पर NSDLPAN का उल्लेख करनी चाहिए।


Share:

जबलपुरिया ब्‍लागर मीट में इलाहाबादी तड़का



जबलपुर में ठंड का असर कम ही प्रतीत हो रहा है। संक्रांति बदले ही मौसम में सुहनापन दिखने लगा है। इस सुहावने मौसम को यादगार बनाने के लिये जबलपुर के कुछ ब्‍लागर बंधु 'चिट्ठाकार सम्मेलन' करने का आयोजन किया है। यह आयोजन 19 जनवरी 2009 को को रात्रि कालीन 8.15 बजे से 10.30 बजे तक होगा। इस कार्यक्रम के विषय में विस्तृत जानकारी आपको श्री गिरीश बिल्लोरे 'मुकुल' द्वारा उक्त (09926471072 ये फोन लाइन कार्यक्रम समाप्ति के पूर्व तक 24 घंटे खुली रहेगी) दूरभाष नम्‍बर पर मिल जायेगी। आप सभी जबलपुर तथा उसके आस पास अथवा कार्यक्रम में आने के इच्‍छुक चिट्ठाकार बन्धुओं/भगिनियों को हार्दिक स्‍वागत है। यह कार्यक्रम आपका है और आपके आगमन के बिना यह कार्यक्रम अधूरा रहेगा।

यह कार्यक्रम इस लिये भी अपने आप में खास होगा क्योंकि भारत के नंबर एक चिट्ठकार जी समीर लाल जी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। हम पहले से आगाह कर दे रहे है कि कुछ खा कर मत जाइएगा क्योंकि समीर जी में एक कवि बसता है जो भीड़ देख कर जाग जाता है, एक दो कविता सुनाये बिना वह सोता नही है। ये तो रही मजाक की बात अब थोड़ा गंभीर हो जाइये। इस कार्यक्रम में समीर जी के अतिरिक्त कार्यक्रम में सर्व श्री विवेक रंजन जी, पंकज स्‍वामी जी, आनंद कृष्ण जी, विजय तिवारी जी, माधव सिंह जी, श्री दुबे जी, आदि राज जी, राम कृष्ण जी तथा मातृशक्ति का प्रतिनिधित्व के रूप में शालिनी जी ने अपने उपस्थिति दर्ज कर दिया है।

आप लोगों के मन में कौंध रहा होगा कि अरे सम्मेलन हो रहा है जबलपुर में और सूचना दे रहा है इलाहाबादी, आखिर यही तो चिट्ठाकारी में प्रेम भाव जो बातों को दूर तक ले जाती है। तो कैसा लगा आपको जबलपुरिया ब्लॉगर मीट में इलाहाबादी तड़का ? तो बने रहे चिट्ठाकारी के लिये महाशक्ति के साथ तब के लिये जय श्रीराम।

कुछ माह पूर्व हमें गिरीश जी ने अपने ब्लॉग पर चर्चा के लिये बुलाया और हम पहुँच भी गये किन्तु हमारी पहली चिट्ठाचर्चा आज ही प्रकाशित हुई है - ऊँ चिट्ठाचर्चा नम: स्वाहा


पसंद करो या न करो, मालिक तो आप ही हो


Share:

स्नातक शिक्षा उपधिधारियो से निवेदन



सभी स्नातक शिक्षा उपाधिधारी भाई बहनो से निवेदन है कि २८ अप्रैल को विधान परिषद चुनाव के लिए होने वाले मतदान में अपनी विचार धारा यानी अपने संघ के अनुसांगिक संगठन भाजपा के प्रत्याशियों के पक्ष में भारी संख्या में मतदान कराने का भरसक प्रयास करे और उन्हें विजयी बनवावे.

इलाहाबाद-झाँसी सीट से भाजपा के यज्ञदत्त शर्मा प्रत्याशी है, इस क्षेत्र में कुल ९०००० वोटर है लगभग १५००० वोट पर जीत संभव है. अतः आपसे निवेदन है कि भारी से भारी वोटो स विजयी बनाइये.


Share:

इलाहाबाद चिट्ठाकार मिलन में संशोधन



कल हुई घोषणा के बाद रामचन्‍द्र जी से कल बात हुई तो उन्‍होने बातया कि माता जी का फोन आया था और शनिवार को सब लोग मैहर देवी जी का दर्शन करने जा रहे है, इसलिये आम सहमति से कार्यक्रम में संशोधन किया जा रहा है। कार्यक्रम, समय और स्‍थान सभी वही है किन्‍तु दिन अब श्‍ानिवार की जगह रविवार हो गया है।

कार्यक्रम पूर्ण विवरण

प्रमेन्‍द्र प्रताप सिंह (महाशक्ति)
कार्यक्रम स्‍थल - 198 लूकरगंज(निकट मदनानी अस्‍पताल के पास) इलाहाबाद-01
समय - दोपहर 11 बजे से 1 बजे तक  (आम सहमति से कार्यक्रम तब तक चले)
दिन/दिनॉंक - रविवार/13.04.2008


Share:

इलाहाबाद चिट्ठाकार मिलन कार्यक्रम का आमंत्रण



इलाहाबाद चिट्ठाकार मिलन कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार हो गई है। मेरे निवास स्‍थल पर दिनॉंक 12/4/2008 को 11 बजे से 1 बजे तक का समय निर्धारण है। जो भी चिट्ठाकार बन्‍धु इलाहाबाद में रहते है और उनकी जानकारी मुझे थी मैने उन्‍हे व्‍यक्तिगत तौर पर आमंत्रित कर लिया। जिन्‍ह बन्‍धु या भगिनियों के बारे में मुझे जानकारी नही है, उन्‍हे क्षमा चाह कर, खुले निमंत्रण के द्वारा आमत्रित करता हूँ।

इस चिट्ठाकार मिलन कार्यक्रम के लिये, इलाहाबाद और आस-पास के ब्‍लागर बन्‍धु भी आंमत्रित है। इस कार्यक्रम के लिये इच्‍छुक चिट्ठकार बन्‍धु दिनॉंक 11/4/2008 की शाम 7 बजे तक मुझे इस नम्‍बर पर या रामचन्‍द्र मिश्र जी को (9919824795) पर सूचित करने का कष्‍ट कीजिए।

अभी तक इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिये निम्‍न नाम अनुमति प्रदान कर चुके है - सर्वश्री ज्ञानदत्‍त पान्‍डेय, श्री संतोष कुमार पान्‍डेय, श्री राम चन्‍द्र मिश्र, श्री देवेन्‍द्र प्रताप सिंह, श्री मानवेन्‍द्र प्रताप सिंह, श्री ताराचन्‍द्र गुप्‍ता, श्री शिवकुमार गुप्‍ता एवं मै स्‍वयं।


Share:

गूगल पर प्रतिबन्‍ध तो नही लग गया है ?



आज इलाहाबाद में मध्‍य दोपहरियॉं के बाद से गूगल, जीमेल, आरकुट, ब्‍लागर, ब्‍लागवाणी सहित अनेकों साईट को झटका लग गया है। आज दोपहर में बहुत तेज आँधी आई और पानी भी बरसा और इन साईटों पर काफी असर पड़ा। यह प्रभाव सिर्फ इलाहाबाद भर में था या विश्‍वव्‍यापी असर था यह अभी जानकारी नही मिल पाई है। अभी रात 9 बजे रामचन्‍द्र मिश्र जी से पूछा कि क्‍या हाल-चाल है गूगल के? तो उत्‍तर बदहाली के ही मिले ओर पता चला कि याहू भी संकट में है। काफी साईटे काफी तीव्रता से खुल रही है, किन्‍तु कुछ साईटों का न खुलना समस्‍या का विषय है। कहीं यह गूगल समूह पर प्रतिबन्‍ध तो नही ?

अभी के लिये इतना ही ..............

यह पोस्‍ट ब्‍लाग राईटर से कर रहा हूँ, पता नही होती है कि भी नही ?
Technorati : गूगल पर प्रतिबन्‍ध तो नही लग गया है


Share:

उत्‍तर प्रदेश के विश्वविद्यालयों के कुलपति



क्र. सं.
विश्वविद्यालय
कुलपति का नाम
फोन कार्यालय
फोन आवास
1
डा0 राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय, फैजाबाद
डा0 एस0 बी0 सिंह
246330 246223
245209
246224
2
डा0 भीम राव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, आगरा
डा00 एस0 कुक्ला डा0 भूमित्र देव
2520051
2352139
2357898
3
लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ
प्रो0 राम प्रकाष सिंह
2740467
2740462
4
दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय, गोरखपुर
प्रो0 अरूण कुमार
2330767
2340458
5
सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी
डा0 अशोक कुमार कालिया
2204089
2206617
2204213
6
आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, फैजाबाद
डा0 बसन्त राम
262032
262161
7
0प्र0 राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय, इलाहाबाद
प्रो0 केदार नाथ सिंह यादव
2422270
2611537
8
बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झांसी
श्री पी0 वी0 जगमोहन (आयुक्त)
2320497
2320046           2320762
9
सरदार बल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रोद्योगिक विश्वविद्यालय, मेरठ
डा0 एम0 पी0 यादव
0121.2572579
2573124
10
महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली
डा0 ओम प्रकाश
2527282
2427088
11
चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ
डा0 एस0 पी0 ओझा
2760554
2760576
12
0प्र0 पं0 दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान, मथुरा
डा0 एम0 एल0 मदन
 0565.2503499
0565.2502664 2504338
13
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी
डा0 एस0 एस0 कुशवाहा
2223160
2220714
14
किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ
प्रो0 हरि गौतम
2257540 2257539
 
15
चन्द्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रोद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर
डा0 वी0 के0 सूरी
2294557
2294558
16
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर
प्रो0 एस0 एस0 कटियार
2570450
2570263
17
0प्र0 प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ
डा0 प्रेम व्रत
2361930 2732194
2731631          2732376
18
संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुविज्ञान संस्थान,
लखनऊ
प्रो00 के0 महापात्र
2668700 2668800
2668900
19
भातखण्डे संगीत संस्थान डीम्ड विश्वविद्यालय,
लखनऊ
डा0(पं0) विद्याधर व्यास
2210248
2213539
20
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर
श्री एन0 आर0 गोकर्ण (आयुक्त)
252222
262294
252211



Share:

कुछ बातें ...



आज काफी दिनों बाद लिख रहा हूँ, चाहता हूँ कि कुछ न कुछ अच्‍छी खबरें ही सुनाऊँ, तो प्रस्‍तुत कुछ अच्छे काम जो युवाओं द्वारा किये जा रहे है-

अत्‍यंत हर्ष का विषय है कि हिन्‍द युग्‍म ने हिन्‍दी ब्‍लागिंग के क्षेत्र में दिनों दिन मील का पत्‍थर निर्माण करता चल रहा है। हाल के दिनों में युग्‍म के वरिष्‍ठ साथी श्री मोहिन्‍दर कुमार जी तथा श्रीमती रंजना भाटिया जी ने तरकश द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्‍थान प्राप्‍त किया। जो निश्चित रूप से किसी भी लेखक, कवि या समूह के लिये गर्व विषय होगा कि उनके साथी अथवा उनके सदस्‍य अपनी प्रतिभा का लोह मनवा रहे है। सर्व प्रथम इन दोनो साथियों को बधाई देना चाहूँगा।

अभी हाल में सूचना मिली की हमारे एक और वर‍िष्‍ठ साथी श्री सजीव सारथी के कुशल मार्ग दर्शन में कुछ साथियों ने पहला सुर नाम की संगीतमय प्रस्‍तुति प्रस्‍तुत किया है, जिसके लिये सजीव जी तथा उनके टीम की जितनी तारीफ की जाये कम होगी। इस सीडी के बारे में इतना जरूर कहना चाहूँगा कि इस संगीतमय प्रस्‍तुति में इसमें युग्‍म के विभिन्‍न कवियों के 10 कविताओं/गीतों को समाविष्‍ट किया गया है, तथा विभिन्‍न उम्दा नवोदित गायकों ने इसमें अपनी आवाज दिया है।

हिन्‍द युग्‍म की ओर से विश्‍व‍ पुस्तक मेले में, अपनी सहभागिता भी दिखाने का प्रयास किया है, इस मेले में युग्‍म का भी स्‍टाल लगा हुआ, आप सभी पाठको से नि‍वेदन है कि आप सभी एक बार अवश्‍य आपनी उपस्थिति दर्ज करवा कर हमारें प्रयासों को देखे और हमें और कुछ नया करने के लिये प्रेरित करें। इस स्‍टाल पर आपको इस सीडी सहित अन्‍य समाग्रियॉं भी मिल जायेगी। आप सभी हाल नम्‍बर 12 ए, स्‍टैन्‍ड नम्‍बर एस1/10 वाणी प्रका‍शन के समाने जरूर पधारने का कष्‍ट कीजिएगा। याद रखिऐगा भूलियेगा मत :)


Share:

नये ब्‍लाग- नये ब्‍लागर पपप



सभी एग्रीगेटरों से अनुरोध है कि निम्‍न ब्‍लागों में जो उनके मानकों पर हो उन्‍हे  अपने एग्रीगेटरों पर जगह देने का कष्‍ट करें। इनमें अधिकतर ब्‍लाग नये ब्‍लागरो के है, जो महाशक्ति समूह से जुडे हुऐ है।


Share:

नये ब्‍लाग - नये ब्‍लागर



  1. मीडिया व्यूह : नीशू तिवारी
  2. आशुतॊष मासूम : आशुतोष
  3. कालचक्र : महेन्‍द्र मिश्र
ये कुछ नये ब्‍लाग और ब्‍लागर है जिन्‍होने ने अभी अभी अपना ब्‍लाग शुरू किया है आप इनका स्‍वागत और उत्‍साहवर्धन करें।
विभिन्‍न एग्रीगेटर जो इसे अपने यहॉं जगह दे सकते है देने का कष्‍ट करें या मार्गदर्शन करने करें। कि वे इन पर कैसे स्‍थान पर सकते है।


Share: