मेरी प्रिय कविता - सुमित्रा नंदन पन्त रचित "नारी"



मेरी प्रिय कविता - सुमित्रा नंदन पन्त रचित "नारी"

यदि स्वर्ग कहीं है पृथ्वी पर, तो वह नारी उर के भीतर,
दल पर दल खोल हृदय के अस्तर
जब बिठलाती प्रसन्न होकर
वह अमर प्रणय के शतदल पर!
मादकता जग में कहीं अगर, वह नारी अधरों में सुखकर,
क्षण में प्राणों की पीड़ा हर,
नव जीवन का दे सकती वर
वह अधरों पर धर मदिराधर।
यदि कहीं नरक है इस भू पर, तो वह भी नारी के अन्दर,
वासनावर्त में डाल प्रखर
वह अंध गर्त में चिर दुस्तर
नर को ढकेल सकती सत्वर!


Share:

GK TRICKS कवक से होने वाले रोग



TRICK-"गंजा दामाद खाए फ्रूट"
  1. गंजा-गंजापन
  2. दामा-दमा
  3. द-दाद
  4. खाए-खाज
  5. फ्रूट- हाथी पाँव(फुट) या एलीफीएन्टेसिस रोग


Share:

GK TRICK - प्रोटोजोआ द्वारा होने वाले रोग



TRICK-"कल आम पानी में पका"
  1. कल-काला अजार
  2. आम-अमिबी पेचिश
  3. पा-पायरिया
  4. नी-निद्रा रोग
  5. में-मलेरिया ज्वर
  6. पका-पेचिश 
  • नोट-सभी रोग प्रोटोजोअन से होते है।


Share: