एक सुबह दिल्‍ली के नाम



वर्ष 2007 के बाद 18 जुलाई को पुन: अपने मित्र के साथ दिल्‍ली पहुँचना हुआ। नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन से अपने मित्र के फ्लैट पहाड़गंज से पैदल ही निकल दिये, दूरी 1 किसी से भी कम थी तो किसी प्रकार की सवारी करना मूर्खता ही होगी साथ ही साथ जब पैदल चलना हो तो आस-पास की दर्शनीयता बढ़ जाती है।
मित्र के यहां फ्रेश हुए नहाये धोये और आराम किये। फिर अपने बहुत पुराने सहपाठी से यहाँ निकल दिये, मुझे उस जगह का नाम तो नहीं मालूम पर पहाड़गंज से उस स्थान का किराया 15 रुपये लगा था, मतलब दूरी पर्याप्त थी, इंडिया गेट भी देखा उसी रास्ते पर तो सीबीएसई का दफ्तर भी तो और तो और दिल्‍ली नगर निगम का आफिस भी, आखिर जब उस मित्र के पास भी पहुंच गया जिससे मै अन्तिम बार कक्षा-8 में मिला था, हमारी बहुत पटती थी, उसी माता जी भी मुझे देखते पहचान गई, वकाई उस परिवार में बैठ कर बहुत सुखद महसूस कर रहा था।
हम लोग शाम को ही एक बहुत ही अच्‍छे मंदिर मे भी गये और काफी देर वहाँ से सुखद वातावरण का आनंद लिया। चूकि कैमरा दोस्‍त तो फोटो नही ले सके। शाम को जम्‍मू के लिये ट्रेन थी तो मेट्रो मे घूमते घामते नई दिल्ली रेलवे स्‍टेशन की ओर चल दिये।


Share:

3 टिप्‍पणियां:

yugal mehra ने कहा…

पुराने मित्र जब मिलते हैं तो काफी सुख मिलता है, तनिक और घूम लेते दिल्ली

Krishna Kant Pandey ने कहा…

bhai saab aap delhi aaye aur mujhse mulakat nahi ho payee, ye mera durbhagya hai. mujhe pata hota to jarur milta aapse. khair thik hai aage jab bhi aap delhi aaye to mujhse jarur mile. aap mujhse contact kar sakte hain 9711432744, 9015284340 par.

बेनामी ने कहा…

Mere sabhi blogger bhai or bahano aap www.tahelka.co.in हिंदी -अंग्रेजी ब्लॉग लेखकों का एग्रिगेटर se judkar apne blog or site ko pure internet ke mayajaal par faila sakte hai. Esk eliye aapko summbit form www.tahelka.co.in par jakar bharna hoga.

www.tahelka.co.in
www.sakshatkar.com