Mantra for Success in Court Case



If you are troubling with any lawsuits or court case then try this powerful mantra of lord Hanuman. Lord hanuman is the monkey god; he is the 11TH Rudra Avatar of Lord Shiva.
Hanuman can do any task in the world with ease; he has the boundless power to do anything. If you worship of lord hanuman with full dedication and holy mind then there is no doubt to get rid from any problem with ease.

hanumant

Tulsidas ji (The Writer of RamCharit-Manas) has been given lovely description of lord hanuman.

Durgam Kaaj Jagat Ke Jete | 
Sugam Anugrah Tumhare Tete || 

Kawan So Kaaj Kathin Jag Maahi | 
Jo Nahi Hoi Tat Tumh Paai ||

Meaning - Any work is done very ease by your grace which is very hard for anyone in the world. And you can do anything (any tasks) when you think about that.

Therefore if anyone chanting these given mantra of lord hanuman, he will definitely get success in any false claims as well as court cases.

Mantra is as follows –

Pavan Tanay Bal Pavan Samanaa | 
Buddhi Bibek Bigyan Nidhanaa ||

पवन तनय बल पवन समाना | 
बुधि बिबेक बिग्यान निधाना ||

How To Chant – Before chanting you have to take a bath and wear fresh & holy clothes; then sit in front of lord hanuman with full dedication.

It has to be chanted or recited 108 times in a day or 21 times on prayer time (Morning & Evening) to get rid from any crisis and problems; you will get a peaceful and happiness life by god graces.



अदालत में मुकदमा जीतने का अचूक मंत्र
तंत्र विद्या से तामसिक प्रवृत्तियों वाले व्यक्तियों को दूर रहने की सलाह दी गई है। जो लोग सात्विकता के साथ इन्हें आजमाते हैं उन्हें यह अवश्य लाभ प्रदान करती है। कुछ मंत्र स्वयं की रक्षा के लिए वर्णित हैं, तो कुछ मंत्र आकर्षण शक्ति बढ़ाने के लिए। प्रस्तुत है अदालत में मुकदमा जीतने का अचूक मंत्र-
ॐ क्रां क्रां क्रां धूम्रसारी बदाक्षं विजयति जयति ओं स्वाहा।

प्रयोग विधि- जिस त्रयोदशी को पुनर्वसु नक्षत्र पड़े तब सुरही के चर्मासन पर किसी सरिता के निकट मूंगे की माला जपें तो यह मंत्र सिद्धि हो और जब प्रयोग करना हो तो 7 बार मंत्र पढ़ हाकिम के सन्मुख जाने से मुकदमे में विजय अवश्य प्राप्त होती है।

मुकदमा जीतने के ज्योतिषीय उपाय
  1. सुनवाई के लिए जाते समय अपने साथ मुट्ठी भर चावल लेकर जाएँ और उन्हें कचहरी में कहीं फेंक दें, जिस कक्ष में सुनवाई हो रही हो, वहाँ चावल फेंका जाए तो और भी अच्छा है। ध्यान रखें ऐसा करते समय कोई देखे नहीं.
  2. सूर्योदय से पहले काले चावल के 11 दाने लेकर उसे बीज मंत्र ‘क्रीं’ का 21 बार जाप करें तथा उसे दक्षिण दिशा में फेंक दें।
  3. मुट्ठी भर तिल में शहद मिलाकर रख लें तथा उसे किसी उजाड़ स्थान पर रख आए, ध्यान रखें पीछे मुड़कर नहीं देखना है।
  4. कचहरी जाते समय काली मिर्च के तीन साबुत दानों को शक्कर के साथ मिलाकर मुंह में रख लें।
  5. किसी सफेद रुमाल में थोड़ा सा कोयला बांधकर रख लें और उसे किसी सुनसान स्थान पर रख आएँ। घर वापस आकार हाथ पैर धो लें| यह कार्य मास में एक दिन 6 महीने तक लगातार करना चाहिए।
  6. सात मुखी पंचमुखी अथवा अथवा ग्यारह मुखी रुद्राक्ष धारण करें।
  7. कचहरी जाते समय पाँच गोमती चक्र जेब में रख लें।
  8. शुक्ल पक्ष के मंगलवार को हनुमान मंदिर में पीतल की घंटी चढ़ाएँ तथा प्रार्थना करें।
  9. यदि आपका धैर्य जवाब दे गया हो, गवाह के मुकरने की आशंका हो अथवा अपने वकील की योग्यता संदिग्ध लगे तो कचहरी जाते समय अपने साथ हत्था जोड़ी लेकर जाए।
  10. मुकदमे में सफलता प्राप्त करने के लिए अपने केस की पैरवी कर रहे वकील को कलम उपहार में दें।
  11. कचहरी जाते समय लाल कनेर के फूल को पीसकर उससे तिलक लगाएँ।
  12. नीबू के चारों कोनो पर चार लौंग गाड़ दें, अपने इष्ट देव से मुकदमे में सफलता हेतु प्रार्थना करें तथा उस नीबू को कचहरी जाते समय अपने साथ रखें।
  13. लाल तिकोना मूंगा सोने अथवा तांबे में अंगुठी बनवाकर अपनी सबसे छोटी उंगली में पहनें।
  14. अपने केस से जुड़े कागजात घर के मंदिर में ही रखें।
  15. पहली बार कचहरी से लौटते समय किसी मजार पर लाल गुलाब अर्पित करते हुए मन ही मन केस में सफलता दिलाने की प्रार्थना करें।
  16. कचहरी जाते समय गहरे रंग की पोशाक पहने।
  17. किसी मंदिर में 11 हकीक के पत्थर चढ़ाएँ तथा प्रार्थना करें।
  18. भोजपत्र पर जिस व्यक्ति से मुकदमा लड़ रहे हों उसका नाम रक्त चन्दन से लिखें और शहद की शीशी में डुबाकर रख दें. इस टोटके से शत्रु का हृदय परिवर्तन हो जाता है।
  19. घर के पूजा स्थल में सिद्धि विनायक पिरामिड स्थापित करें व प्रत्येक बुधवार को •‘ गं गणपतये नमो नमः’ मंत्र का नियमित रूप से जाप करें. कचहरी जाते समय पिरामिड को लाल कपड़े में लपेटकर अपने साथ रखे।
  20. यदि पराजय की संभावना निश्चित प्रतीत हो रही हो तो अपने वजन के बराबर कोयला बहते हुए पानी में बहाकर, ईश्वर से पिछले जन्म के पापपूर्ण कर्मो के लिए क्षमा प्रार्थना करें।
  21. दो दुकानों से 43-43 फल खरीदें तथा कुंवारी कन्याओं में बराबर-बराबर बाँट दें।
  22. जंग लगा चाकू जल में प्रवाहित करें।
  23. पाव भर मसूर की दाल रात को सोते समय अपने सिरहाने रखें, सुबह उसे जमादार को दे दें।
मुकदमा जीतने के लिए मंत्र तथा पाठ
यदि आपका मुकदमा लंबे समय से अटका हुआ हो, तो गणेश जी के निम्नलिखित मंत्र का जाप 21 दिनों तक करें –
  1. •“ॐ गं गणपतये नम:’*मंत्र जाप से पूर्व 21 दूब चढ़ाकर पंचोपचार विधि से पूजन करें। आसन लाल रंग का उपयोग करें।. मुकदमे में फैसला जल्द और आपके पक्ष में होगा
  2. निरंतर छह महीनों तक संकटमोचन गणेश स्तोत्र का नित्य तीन बार पाठ करें। पुनः छह माह के उपरांत यह स्तोत्र लिखकर आठ ब्राम्मणों को दान करें. मुकदमे आ रही सभी बिघ्न बाधाएँ दूर हो जाएंगी।
  3. “दीनदयाल बिरदु संभारी, हरहू नाथ मम संकट भारी” तुलसीदास द्वारा रचित रामायण के सुंदरकांड का यह दोहा चमत्कारी है। 108 बार निरंतर 3 माह तक इसके पाठ से मुकदमे में अवश्य सफलता मिलती है।
  4. मंगलवार के दिन हनुमान जी के सम्मुख घी का दीया लगाकर उन्हें गुड चने का भोग लगाए तथा सौ बार हनुमान चालीसा का पाठ करें। ऐसा निरंतर सात मंगलवार तक करने से लंबे समय से अटका मुकदमा समाप्त हो जाता है।
  5. त्रियोदशी के पुनर्वसु नक्षत्र में सुरही के चर्म निर्मित आश्रम पर किसी नदी तट पर निम्नलिखित मंत्र का जाप प्रारम्भ करें।
  6. ॐ क्रां क्रां क्रां धूम्रसारी बदाक्षं विजयति जयति ओं स्वाहा. एक मास तक निरंतर जाप करने से यह मंत्र सिद्ध हो जाता है. सुनवाई के दिन इस मंत्र को सात बार पढ़कर कचहरी जाए, मुकदमे में जीत निश्चित है।
Ram Mantras,Success Mantras,Hanuman Mantras,Ramcharitmanas Mantras,


Share:

कोई टिप्पणी नहीं: