जमानती और गैर जमानती अपराध



Bailable & Non-Bailable

भारतीय दंड संहिता  जमानतीय और अजमानतीय अपराध का वर्गीकरण किया गया है जो निम्‍न है- 

जमानती अपराध Bailable Offense
किसी व्यक्ति द्वारा किया गया जमानतीय अपराध वह अपराध है जो दंड प्रक्रियासंहिता के प्रथम अनुसूची में निरदिष्ट है और सक्षम अधिकारी द्वारा जमानत पर अभियुक्त को छोड़े जाने का प्राविधान करता है.
भारतीय दंड संहिता की धारा 2 (a) के अनुसार जमानतीय अपराध की परिभाषा दी गई है जमानती अपराध से तात्पर्य ऐसे अपराध से है जो प्रथम सूची में जमानती अपराध के रूप में दिखाया गया हो या जो तब समय प्रवृत्त किसी विधि द्वारा जमानतीय अपराध बनाया गया हो या जो जमानती अपराध से भिन्न अन्य कोई अपराध हो। दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की प्रथम अनुसूची में जमानतीय एवं अजमानतीयअपराधों का उल्लेख किया गया है जो अपराध जमानतीय बताया गया है उसमें अभियुक्त को जमानत स्वीकार करना पुलिस अधिकारी एवं न्यायालय का कर्तव्य है।  
अजमानती अथवा गैर जमानती अपराध Non-Bailable Offense 
अजमानती अथवा गैर जमानती वह अपराध होते है जो जमानतीयअपराध नहीं होते है अर्थात वे सभी अपराध जोजमानतीय अपराध नहीं होते है वो अजमानतीय अपराध कहे जाते है. कुछ अपवादों के अतिरिक्त वे अपराध जिनमे 3 या 3 वर्ष से अधिक कारावास से दण्डित किये जाने वाले अपराधों को अजमानतीय अपराध की श्रेणी में रखा गया है.
जबकि दंड प्रक्रिया संहिता में अजमानतीय (गैर जमानती) अपराध की परिभाषा नहीं दी गई है अतः यह कहा जा सकता है कि जो अपराध जमानतीय नहीं है एवं जिसे प्रथम अनुसूची में अजमानतीय अपराध के रूप में स्वीकार किया गया है वह अजमानतीय अपराध है। वास्तव में गंभीर प्रकृति के अपराधों को अजमानतीय अपराध बताया गया है ऐसे अपराधों में जमानत स्वीकार करना या नहीं करना मजिस्ट्रेट के विवेक पर निर्भर करता है।
भारतीय विधि से संबधित महत्वपूर्ण लेख


Share:

भारत की विभिन्न नदियों और उनकी सहायक नदियों के नाम




भारत की विभिन्न नदियों और उनकी सहायक नदियों के नाम
  1. गंगा → 1. गोमती 2. घाघरा 3. गंडक 4. कोसी 5. यमुना 6. सोन 7. हुगली
  2. यमुना → 1. चंबल 2. सिंध 3. बेतवा 4. केन 5. टोंस 6. हिन्डन
  3. गोदावरी → 1. इंद्रावती 2. मंजिरा 3. बिन्दुसार 4. सरबरी 5. पेनगंगा 6. प्राणहिता
  4. कृष्णा → 1. तुंगभद्रा 2. घटप्रभा 3. मालाप्रभा 4. भीम 5. वेदावती 6. कोयना
  5. कावेरी → 1. काबिनी 2. हेमावती 3.सिम्शा 4. अर्कावती 5. भवानी
  6. नर्मदा → 1. अमरावती 2. भुखी 3. तवा 4. बंगेर
  7. सिंधु → 1. सतलुज 2. द्रास 3. जांस्कर 4. श्योक 5. गिल्गिट 6. सुरु
  8. ब्रह्मपुत्र → 1. दिबांग 2. लोहित 3. जिया भोरेली (कामेंग) 4. दिखौव 5. सुबानसिरी मानस
  9. दामोदर → 1. बराकर 2. कोनार
  10. रावी → 1. बुधिल 2. नई या धोना 3. सिउल 4. ऊझ
  11. महानदी → 1. सिवनाथ 2. हसदेव 3. जोंक 4. मंड 5. इब 6. ओंग 7. तेल


Share:

5 जून - विश्व पर्यावरण दिवस



विश्व पर्यावरण दिवस - विश्व पर्यावरण दिवस पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हेतु पूरे विश्व में मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र ने पर्यावरण के प्रति वैश्विक स्तर पर राजनीतिक और सामाजिक जागृति लाने हेतु वर्ष 1972 में की थी। इसे 5 जून से 16 जून तक संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा आयोजित विश्व पर्यावरण सम्मेलन में चर्चा के बाद शुरू किया गया था। 5 जून 1974 को पहला विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।


  • आधिकारिक नाम - संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यावरण दिवस
  • अन्य नाम - Eco Day, World Environment Day, WED
  • प्रकार - अंतरराष्ट्रीय
  • महत्त्व - पूरे विश्व को पर्यावरण की सुरक्षा क्यों करनी चाहिए, इसे समझाने हेतु
  • तिथि - 5 जून
  • पालन - पर्यावरण की सुरक्षा
  • पहली बार - 5 जून 1974 

World Environment Day Wallpapers for Whatsapp and Facebook Download












Share:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके कैबिनेट मंत्रियों के मोबाइल और व्हात्सप्प नंबर



उत्तरप्रदेश के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना व्हाटसअप नंबर जारी किया है। इस नंबर के जरिये राज्य का कोई भी नागरिक शिकायत दर्ज करवा सकता है और सरकार की ओर से 3 घंटो के अंदर कार्यवाई की जाएगी। यूपी में भाजपा सरकार ने बहुत से बदलाव किये है और आदेश जारी किया है, जिनसे राज्य में सुरक्षा कानून सख्त हुआ है। योगी सरकार द्वारा राज्य में जारी उनका यह संपर्क नंबर एक नई योजना का काम कर रही है। मुख्यमंत्री के इस नंबर पर कोई भी शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है और दर्ज की गई समस्या या शिकायत पर 3 घंटो के अंदर करवाई की जाएगी। इस नंबर पर आने वाली समस्याओ व शिकायतों पर योगी जी की नज़र रहेगी। इस नंबर के जरिये कोई भी अभी समस्याओ को बिना परेशानी दर्ज करवा सकता है। यूपी राज्य में जारी मुख्यमंत्री जी के नंबर पर शिकायत दर्ज करवाने का समय प्रात: 7 बजे से सायं 7 बजे तक होंगी । इसके लिए राज्य में कण्ट्रोल रूम भी स्थापित किये जाएंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व्हाटसअप नंबर :- 09454404444





Share:

विभिन्न कृषि विधियों के वैज्ञानिक नाम





विभिन्न कृषि विधियों के वैज्ञानिक नाम
Agriculture Methods and Their Scientific Names
  1. सेरीकल्चर---------------रेशमकीट पालन।
  2. एपिकल्चर---------------मधुमक्खी पालन।
  3. पिसीकल्चर---------------मत्स्य पालन।
  4. फ्लोरीकल्चर---------------फूलों का उत्पादन।
  5. विटीकल्चर---------------अंगूर की खेती।
  6. वर्मीकल्चर---------------केंचुआ पालन।
  7. पोमोकल्चर---------------फलों का उत्पादन।
  8. ओलेरीकल्चर---------------सब्जियों का उत्पादन।
  9. हॉर्टीकल्चर---------------बागवानी।
  10. एरोपोर्टिक---------------हवा में पौधे को उगाना।
  11. हाइड्रोपोनिक्स---------------पानी में पौधों को उगाना।


Share: